Loading election data...

बोकारो के इस आदिवासी बहुल गांव में पानी की भीषण संकट, कटोरी में लेकर पत्थल चुंआ से पानी भरने को हैं विवश

बोकारो के मोढ़ा गांव की महिलाएं बताती हैं कि पानी लेने के लिए उन्हें कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ता है. अगर कभी चुंआ का पानी सूख जाता है तो उन्हें बगैर पानी के ही वापस लौटना पड़ता है.

By Sameer Oraon | June 20, 2024 11:54 AM

नागेश्वर कुमार, बोकारो : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के मोढ़ा गांव में पानी की भीषण संकट है. स्थिति ये है कि वहां के लोग गांव से एक किलो मीटर दूर स्थित पत्थल चुंआ से एक एक कटोरी पानी निकालकर बर्तन में भरते हैं. पानी इतना कम है कि लोगों को एक डेगची पानी भरने में आधे से एक घंटे का समय लग जाता है. साथ ही झुमरा पहाड़ से निकलने वाला नाले का पानी भी सूख गया है. जिस कारण यह समस्या और भी विकराल हो गयी है. बता दें कि यह संताली आदिवासी बहुल इलाका है.

बोकारो के मोढ़ा गांव की महिलाएं बताती हैं कि पानी लेने के लिए उन्हें कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ता है. अगर कभी चुंआ का पानी सूख जाता है तो उन्हें बगैर पानी के ही वापस लौटना पड़ता है. अब तो पानी किल्लत इस तरह होने लगी है कि उन्हें पानी भी दवा की तरह इस्तेमाल करना पड़ता है. खाना बनाने के लिए भी उन्हें पानी नापतोल कर उपयोग करना पड़ता है. आज हालत ये है कि ग्रामीणों को स्नान करने के लिए कई दफा सोचना पड़ता है. इस वजह से कई लोग बगैर स्नान किये ही कई दिनों तक रह जाते हैं.

पानी भरने जाते समय जंगली जानवरों का सताता है डर

ग्रामीणों ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि को बताया कि जंगल के पास पानी भरने जाते वक्त हमें जंगली जानवरों का डर सताता है. गांवों में अभी भी सड़क बन नहीं बन पायी है. जिससे अवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जब वोट का समय पहुंचता है तो सभी जनप्रतिनिधि हमारी समस्यों को हल करने का वादा करते हैं. लेकिन बाद में सुधि लेने वाला कोई नहीं रहता. बता दें कि इस गांव में तकरीबन 20 से 25 परिवार है.

डीप बोरिंग से ही पानी की समस्या का समाधान- मुखिया

तलहटी पचांयत की मुखिया चिंता देवी का कहना है कि गांव के लोगों को कुआं दिया गया है. लेकिन गर्मी के दिनों में इसका जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डीप बोरिंग से ही इस समस्या का हल निकल सकता है. जहां तक गांव के सड़क की बात है तो इसके लिए प्रखंड कार्यालय में बात रखी गयी है. लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.

जिलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर जल संकट दूर करने का किया जायेगा प्रयास – बीडीओ

गांव की समस्याओं को लेकर गोमिया प्रखंड के बीडीओ से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. लेकिन जल्द ही इसे लेकर जिला स्तर के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर जल संकट और सड़क की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

मोढ़ा गांव में चेक डैम निर्माण पर दिया जाएगा बल

वन भवन रांची के अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक संजीव कुमार ने कहा मोढ़ा गांव के निकट झुमरा से निकलने वाले नाला के पास चेक डैम का निर्माण किया जाएगा. इस सबंध में बोकारो के डीएफओ को सूचना प्रेषित कर जांच पड़ताल करने को कहा गया है. इस दिशा में जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी.

Also Read: रांची के पहाड़ी मंदिर, बोकारो के लुगुबुरु, गिरिडीह के मरांगबुरु व रजरप्पा मंदिर की बदलेगी तस्वीर, सीएम चंपाई सोरेन ने दिए निर्देश

Next Article

Exit mobile version