दामोदर नदी और तेनुघाट डैम का पानी घटा, पर अभी रहना है सतर्क
दामोदर नदी और तेनुघाट डैम का पानी घटा, पर अभी रहना है सतर्क
बेरमो/फुसरो . रविवार को तेनुघाट डैम के जलस्तर में कमी आयी है. शनिवार को खोले गये डैम के आठ रेडियल गेट में से रविवार को पांच गेट को बंद कर किया गया. फिलहाल ढाई-ढाई मीटर पर तीन गेट को खोल कर रखा गया है. रविवार दोपहर तक डैम का जलस्तर 854.70 फीट था. शनिवार की शाम तक यह 862.03 फीट था. इधर, पांच गेट को बंद किये जाने के बाद दामोदर नदी के जलस्तर में भी थोड़ी कमी आयी है, लेकिन अभी भी उफान है. गुरुवार की देर शाम से लगातार लगभग 30 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. शनिवार से बारिश नहीं होने के कारण लोगों को राहत मिली. रविवार को नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ, लेकिन अभी भी उफान है. शनिवार की तरह रविवार को भी नदी का पानी तट के पास रहने वाले लोगों के घर के समीप पहुंचा हुआ था. फुसरो के शांतिनगर मंदिर का कुछ हिस्सा पानी से डूबा हुआ था. फुसरो-पिछरी के बीच दामोदर नदी में हाथी की आकृति वाला विशाल पत्थर (हथिया पत्थर) का कुछ हिस्सा दिखने लगा था. हिंदुस्तान पुल फुसरो के पास श्मशान काली मंदिर परिसर और बालू बैंकर फिल्टर प्लांट में नदी का पानी अब भी घुसा हुआ है. फुसरो नगर परिषद और सीसीएल की जलापूर्ति व्यवस्था अभी भी बाधित है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने अभी भी उफनती नदी के तट पर नहीं जाने का आग्रह लोगों से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है