तेनुघाट डैम और दामोदर नदी का जलस्तर, अलर्ट जारी
BOKARO NEWS : बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जल स्तर बढ़ गया है. पूर्वानुमान को लेकर पहले से ही तीन रेडियल खोल दिये गये थे. रविवार की सुबह और तीन रेडियल गेट खोल दिये गये.
फुसरो/तेनुघाट. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर रविवार को बेरमो कोयलांचल में भी देखने को मिला. सुबह में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही. तेनुघाट डैम के छह गेट खोल दिये जाने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. कई क्षेत्रों व सड़कों में जलजमाव हो गया है. शनिवार से हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जल स्तर बढ़ गया है. पूर्वानुमान को लेकर पहले से ही तीन रेडियल खोल दिये गये थे. रविवार की सुबह और तीन रेडियल गेट खोल दिये गये. डैम से दामोदर नदी में 12 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. इससे दामोदर नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है और नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है.
जरूरी होने पर डैम के और गेट खोले जायेंगे
कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट ने रंजीत कुजूर ने बताया कि इसी तरह बारिश होता रही तो डैम के और रेडियल गेट खोलने का निर्देश दिया जायेगा. अभी डैम में 848.10 फीट पानी डैम है और डैम की क्षमता 855 फीट से अधिक है.कई इलाकों में तार गिरे, बिजली गुल
तेनुघाट में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेनुघाट और आसपास के गांवों में लगभग 20 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश और तेज हवा के कारण कई जगह तार गिर गया है. इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. मरम्मत कार्य में कर्मी लगे हुए हैं. जल्द बिजली आपूर्ति बहाल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है