बिजली पोल टूटने से तीन दिनों से जलापूर्ति ठप
बिजली पोल टूटने से तीन दिनों से जलापूर्ति ठप
फुसरो. डब्ल्यूटीपी में जाने वाली बिजली का पोल व तार टूटने से फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे लोग परेशान हैं. पानी के जुगाड़ के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. पानी खरीदना पड़ रहा है. एक वर्ष पूर्व शुरू हुई शहरी जलापूर्ति योजना के तहत अभी तक छह हजार लोग कनेक्शन ले चुके हैं. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि बुधवार को पोल मंगवाया गया है. गुरुवार तक बिजली आपूर्ति शुरू होने की संभावना है. डब्ल्यूटीपी के इंचार्ज नगेंद्र सिंह ने कहा कि पोल टूटने की जानकारी नगर परिषद और विद्युत विभाग को दी गयी थी. प्लांट में बिजली मिलते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है