BOKARO NEWS : खुदगड़ा क्षेत्र में आठ दिनों से जलापूर्ति ठप, लोग परेशान
BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी, खुदगड़ा, नयी बस्ती, अम्बा टोला, गरिवाडीह, नायक टोला, सुइयांडीह आदि क्षेत्रों में आठ दिनों से (पिछले शुक्रवार से) जलापूर्ति बंद है.
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी खुदगड़ा पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े हजारी, खुदगड़ा, नयी बस्ती, अम्बा टोला, गरिवाडीह, नायक टोला, सुइयांडीह आदि क्षेत्रों में आठ दिनों से (पिछले शुक्रवार से) जलापूर्ति बंद है. आठ दिनों के अंतराल में सिर्फ बुधवार को दिन में महज आधा घंटा जलापूर्ति हुई है. जलापूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. योजना से जुड़े कर्मियों का कहना है पानी टंकी में बालू भर जाने से मशीन खराब हो गयी है. मशीन की मरम्मत करायी जा रही है. संभवत: एक या दो दिन में समस्या दूर हो जायेगी. इधर, ग्रामीणों को कहना है कि हमलोग दूषित पानी का उपयोग कर रहे हैं. पेयजलापूर्ति पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और ना ही सरकारी अधिकारियों का. यहीं हाल रहा तो योजना बंद हो जायेगी. हमेशा तकनीकी गड़बड़ी आती है. एक दिन जलापूर्ति होती, फिर कई दिनों तक बंद हो जाती है. इस योजना से बड़ी आबादी निर्भर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है