कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के आउटसोर्सिंग ओबीआर फेस में सोमवार की दोपहर ब्रेक फेल होने के कारण आउटसोर्सिंग बीकेबी कंपनी का वाटर टैंकर संख्या-जेएच 09 एएल-8825 पलट गया. टैंकर से आउटसोर्सिंग ओबीआर फेस के निकट होल रोड डाउन क्रॉसिंग पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. इसी दौरान घटना हुई. चालक मंटू कुमार व खलासी अशोक कुमार दोनों बाल-बाल बचे. खलासी को सहयोगी कामगारों ने कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना पाकर भामसं के राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, यदुनाथ गोप आदि कथारा अस्पताल पहुंचे व घायल खलासी से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली. खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी से मिल कर सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने को कहा. मालूम हो कि माइंस में एक सप्ताह पूर्व आउटसोर्सिंग बीकेबी कंपनी का कोयला लदा हाइवा पुराना व्यू प्वाइंट में कोयला अनलोड के दौरान पलट गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है