बेरमो/ललपनिया/महुआटांड़. बोकारो और रामगढ़ जिला स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के ललपनिया फुटबॉल मैदान में हुआ. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य की 45 लाख से महिलाओं के बैंक खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त राशि ट्रांसफर की. बोकारो और रामगढ़ जिले के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जब हमलोगों की सरकार बनी, तो कोरोना जैसी महामारी आ गयी. कोरोना के दौर में पड़ोसी राज्यों में अनगिनत लोगों की मौत हो गयी. लेकिन झारखंड सरकार मुस्तैदी से लगी रही. बाहर रह रहे आपके बेटा व भाई को हवाई जहाज व ट्रेन से लाया. यहां के लोगों पता भी नहीं चला कि कब कोरोना महामारी आयी और कब चली गयी. इसकी भारी कीमत मुझे चुकानी पड़ी. दो मंत्री जगरनाथ महतो व हाजी हुसैन को कोरोना ने हमसे छीन लिया. स्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बना कर आज मंईयां सम्मान योजना का लाभ आधी आबादी को उनके हाथों से दिला रहां हूं. कोरोना काल के बाद दो साल विपक्ष ने मेरे खिलाफ काफी षडयंत्र किया.अंत में मुझे जेल भिजवाया गया. लेकिन जिसके साथ राज्य का गरीब-गुरबा है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. जेल व गोली से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. यह झारखंड भगवान बिरसा की धरती है. यहां को लोगों ने बहुत कुछ झेला है.मुख्यमंत्री कहा कि मैंने बुजुर्गों के लिए पेंशन का कानून बनाया. आज राज्य का कोई बुजुर्ग बगैर पेंशन का नहीं है. राज्य की आधी आबादी को पैरों पर खड़ा करने का संकल्प लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की. हमारी आने वाली पीढ़ियों व बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार ने उठायी है. सावित्री बाई फुले योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 लाख रुपया तक पढ़ाई के लिए मिलेगा. विदेशों में भी पढ़ाई करने वाले बच्चों की मदद सरकार कर रही है. साल में दो बार हर गरीब को धोती-साड़ी देने की योजना चला रही है. किसानों के लिए बिरसा योजना, पशुधन योजना, ऋण माफी योजना समेत कई योजनाएं लायी गयीं. 200 यूनिट बिजली फ्री व बकाया बिल माफ किया गया है. गांव व पंचायतों में अधिकारी जाकर आपसी समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं. अब हमारी सरकार रांची से नहीं गांव से चलेगी. हम चाहते हैं कि आने वाले पांच साल में हर गरीब के घर में एक-एक लाख रुपये पहुंचा सके, ताकि आपको किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़े.
आशीर्वाद बनाये रखिये, आपके हित में काम करते रहेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के पास गरीबों को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन नेताओं के खरीद-फरोख्त के लिए पैसे की कमी नहीं है. ये लोग चुनाव के समय हिंदू-मुस्लिम व अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर आपको दिग्भ्रमित करेंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहना है. उनके बहकावे में नहीं आना है. हमारी सरकार आदिवासियों, मूलवासियों, बुजुर्गों, बेटियों और बच्चों का ख्याल रख रही है. उनके लिए योजनाएं बना रही हैं. लोगों का बिजली बिल माफ कर रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार पूंजीपतियों के लाखों करोड़ रुपये माफ कर रही है. वह गरीबों का बिजली बिल माफ नहीं करती. आपका आशीर्वाद इसी तरह बना रहा, तो आपके हित में और योजनाएं बनाते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है