अपने सुख और दु:ख के लिए हम स्वयं जिम्मेदार : समणी मधुर प्रज्ञा जी

जैन समाज ने मनाया भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव व 2550 वां निर्वाणोत्सव वर्ष

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:43 AM

जैन समाज ने मनाया भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव व 2550 वां निर्वाणोत्सव वर्ष समणी निर्देशिका मधुर प्रज्ञा जी, समणी शुभ प्रज्ञा जी व समणी मनन प्रज्ञा के साथ जैन मिलन के पदाधिकारी बोकारो. बोकारो-चास के जैन समाज ने रविवार को भव्यता के साथ भगवान महावीर का 2623वां जन्मकल्याणक महोत्सव व भगवान महावीर का 2550वां निर्वाणोत्सव वर्ष मनाया. जैन मिलन केंद्र सेक्टर 2डी में जैन मिलन बोकारो की ओर से कार्यक्रम का आयोजन विश्व शांति दूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या समणी निर्देशिका मधुर प्रज्ञा जी, समणी शुभ प्रज्ञा जी, समणी मनन प्रज्ञा जी के सान्निध्य में हुआ. मौकेपर समणी निर्देशिका मधुर प्रज्ञा जी ने कहा : भगवान महावीर के संदेश को अपने जीवन में उतारना होगा, आत्मसात करना होगा. समणी मधुर प्रज्ञा जी ने कहा : भगवान महावीर की कथनी और करनी में अंतर नहीं था. उन्होंने त्याग, तप और संयम का जीवन जिया. अपने सुख और दु:ख के लिए जिम्मेदार हम स्वयं हैं. कार्यक्रम में चास-बोकारो, झालदा व बंगाल स्थित जयपुर से आये जैन समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे. हमारे जीवन में सुख और समृद्धि ला सकती है महावीर की वाणी : जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद ने समणियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा : भगवान महावीर के संदेश द्वारा ही हम मानवता की सेवा कर सकते हैं. महावीर की वाणी हमारे जीवन में सुख और समृद्धि ला सकती है. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन सुशील बैद ने किया. जैन मिलन के सचिव आलोक कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जैन समाज व जैन पब्लिक स्कूल के मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित : जैन पब्लिक स्कूल-सेक्टर दो के बच्चों ने भगवान महावीर के भजनों पर बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जैन समाज बोकारो-चास के बच्चों व महिलाओं ने भी प्रदूषण पर एक नाटिका का मंचन किया. उपस्थित लोगों ने बच्चाें की प्रस्तुति व नाटक मंचन की सराहना की. इस अवसर पर जैन समाज व जैन पब्लिक स्कूल के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. चास-बोकारो, झालदा व बंगाल स्थित जयपुर से दर्जनों लोग हुए शामिल : कार्यक्रम में इन लोगों की रही सहभागिता : कार्यक्रम में संपत मल बैद, बिनोद चोपड़ा, मदन चंद चौरड़िया, श्याम सुंदर जैन, सुभाष जैन, अजय लूंकड, विपुल मेहता, प्रकाश कोठारी, मनीष जैन, संजय जैन, प्रवीण जैन, जयचंद बांठिया, विकास जैन, आकाश जैन, कमल जैन,अंकित जैन, केतन मेहता, बजरंग लाल चौरड़िया, अंकित चोपड़ा, चंदन बांठिया, आनंद कोठारी, पीयूष जैन, ध्रुव, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय सहाय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version