BOKARO NEWS : हम कलम बांटते हैं, वे तलवार : तेजस्वी

BOKARO NEWS : बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में रविवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने दुगदा फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:34 PM

चंद्रपुरा/दुगदा. बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में रविवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने दुगदा फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा की. कहा कि मेरे पिता लालू यादव ने आप सभी के लिए संदेश भेज कर कहा है कि मेरे दिवंगत भाई स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र को आप सभी विजयी बनायें, ताकि आपकी सेवा वह कर सके. यह चुनाव दो धाराओं के बीच का है. एक तरफ एनडीए है, दूसरी तरफ हमारा इंडिया गठबंधन. हम संविधान की बात करते है, वे इसे खत्म करने की. हमलोग कलम बांटते हैं, वे तलवार. हमलोग प्यार की बात करते हैं, वे नफरत और टकराव की. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास दुल्हा है, उनके पास दुल्हा तय नहीं है. वे बिना दुल्हा के बारात लेकर निकले है. अफवाह फैलाकर वोट लेना चाह रहे है. कहा कि झारखंड बनने के बाद सबसे अधिक समय तक यहां शासन भाजपा ने किया, लेकिन कोई काम नहीं किया. दस साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन काम नहीं दिखता. सिर्फ नफरत की बातें हो रही है. हिंदू-मुस्लिम और घुसपैठिया के नाम पर वे मुद्दों को डायवर्ट करना चाहते है. मेरा मुद्दा है बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पढ़ाई, कमाई व सच्चाई. सुनवाई व कार्रवाई वाली सरकार का. भाजपा के नेता झारखंड में आकर हिंदू- मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, घुसपैठिये बोल रहे हैं. आपस में लड़ाने वाली बात करते हैं. पहले भाजपा महंगाई डायन खाय जात है… गाती थी. अब महंगाई में भौजाई नजर आती है. कहा कि झारखंड सरकार को कई बार गिराने की कोशिश की गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया. झारखंड में भाजपा सफल नहीं हो पायी तो बिहार में सीएम नीतीश चाचा को हाइजेक कर लिया. वैसे भी चाचा आते-जाते रहते हैं. चाचा को हमसे ज्यादा सम्मान कोई नहीं देता. इडी, सीबाआइ व आइटी को आगे कर सरकार ने हमारे खिलाफ भी केस किया. मगर हमलोग डरने वाले व झुकने वाले नहीं हैं, क्योंकि हमारे भगवान का जन्म ही जेल में हुआ है. सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने गीत गाते हुए कहा कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो… कहा कि वायदों के अनुसार ना नौकरी मिली, ना 15 लाख मिले, ना गरीबी खत्म हुआ. केंद्र सरकार ने बीएसएनएल, एयरपोर्ट, रेलवे, सेल, भेल बेच दिया. प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने कहा कि भाजपा द्वारा झारखंड में हेमंत सोरेन और बिहार में तेजस्वी यादव को इडी, सीबीआइ लगाकर प्रताड़ित किया जाता है. जो संविधान की बात करता है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. उनके सामने झुक जाने वाले को तो वाशिंग मशीन में डाल कर साफ कर देते हैं. मेरे पिता के राजनीतिक गुरु बिंदेश्वरी दुबे और लालू प्रसाद थे. जब तक जीवित रहूंगा, राजद के कार्यकर्ताओं का रखवाली करता रहूंगा. सभा को एमएलसी सुनील सिंह, परसा के राजद विधायक छोटेलाल राय, नवी नगर के विधायक विजय कुमार सिंह, विधायक मो कमरान, औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह, प्रमोद सिंह, राजद जिला अध्यक्ष बुधनारायण यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर जेएमएम के मदन मोहन अग्रवाल, राजद के ज्ञानेश्ववर सिंह यादव, श्याम चौधरी, बोढन यादव, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार महतो, मंटू यादव, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, मिथिलेश तिवारी, कांग्रेस के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड प्रभारी गणेश निषाद, संतन सिंह, मंटू महथा, रजनीश दास, कुमार गौरव सिंह, खुर्शीद आलम, अशोक महतो आदि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version