BOKARO NEWS : क्षेत्र का विकास किया है, आगे भी करेंगे : बेबी देवी

BOKARO NEWS : डुमरी की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी ने बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी, बंदियो व तेलो पश्चिमी पंचायत में पदयात्रा कर समर्थन मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:54 PM

दुगदा. डुमरी की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी ने बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी, बंदियो व तेलो पश्चिमी पंचायत में पदयात्रा कर समर्थन मांगा. इस दौरान नुक्कड़ सभाओं में कहा कि मैं और मेरे पति ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी है और आगे भी समुचित विकास करेंगे. आप लोगों को मैं परिवार के सदस्य की मानती हूं. जनता के हर सुख -दुख में साथ रहती आयी हूं. मौके पर नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद, अर्जुन पंडित, पपलो मुखिया कार्तिक महतो, पंसस उमा देवी, पूर्व मुखिया मोहन महतो, झामुमो नेता भुवनेश्वर महतो, बुल्लु टाईगर, रामेश्वर महतो, सुरेश महतो, विमल महतो, माजिद अंसारी, अमित पांडेय, बिलसी देवी, फुलकेश्वर प्रसाद, घनश्याम महतो आदि थे.

ऊपरघाट में निकला मोटरसाइकिल जुलूस

नावाडीह.

इधर, बेबी देवी के पक्ष में उनके पुत्र अखिलेश महतो कार्यकर्ताओं के साथ पलामू, बरई, नारायणपुर, कंजकीरो, काछो, पेक, गोनियाटो, मुंगोरंगामाटी, पोखरिया आदि पंचायतों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर जनता से आशीर्वाद मांगा. नुक्कड़ सभाओं में कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र का नाम आने वाले दिनों में विकास के लिए जाना जायेगा. मौके पर गौरीशंकर महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, 20 सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, गणेश महतो पारो, मुखिया विजय कुमार रवि, फजले हक राय, आसीन अंसारी, फारुक अंसारी, वसीम राज, क्यूम अंसारी, नसीम अंसारी, यूसुफ अंसारी, मुमताज अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version