20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल निशान को जीत दिलाना है : रवींद्र

BOK NEWS : कमल निशान को जीत दिलाना है : रवींद्र

गांधीनगर. भाजपा बेरमो प्रखंड कार्यसमिति की बैठक रविवार को संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने की. बैठक में प्रखंड के सभी बूथों की समीक्षा की गयी व बूथ कमेटियों के गठन को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. सक्रिय होकर पार्टी व संगठन हित में कार्य करना है. सभी प्रकोष्ठों को सशक्त बनाएं. कमल निशान को जीत दिलाना है, प्रत्याशी पर ध्यान नहीं दें. राज्य में विधि-व्यवस्था फेल हो गयी है. अपराधी बेखौफ हो गये हैं. क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं.

पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि हेमंत सरकार में कोयला, बालू सहित अन्य खनिजों की लूट मची हुई है. पिछले चुनाव के वक्त किये वादों को हेमंत सरकार ने पूरा नहीं किया है. कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और इस सरकार की विफलताओं के बारे में बताएं. सोशल मीडिया का भी सहारा लें. सवाल पूछे कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जितने भी अस्पताल बनाये गये थे, क्या वे शुरू हुए. डीएमएफटी फंड के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. इसे भी उजागर करने की जरूरत है.

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि प्रत्याशी जो भी हो, उनके लिए निष्ठापूर्वक, निस्वार्थ भाव से काम करना है. संगठन की तैयारी सशक्त है. बेरमो विस प्रभारी प्रदीप साहू ने कहा कि पार्टी के दिशा निर्देशों का कार्यकर्ता पालन करें. बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव, जिप सदस्य टीनू सिंह, श्रवण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनोद महतो ने किया. मौके पर मोतीलाल महतो, भारती देवी, सीमा देवी, अजय शर्मा, विश्वनाथ यादव, भैरव महतो, गौतम राम, प्रदीप साव, मुकेश चौरसिया, रॉबिन कसेरा, पप्पू साव, मो अरशद, संजय बोरा, समुद्र प्रसाद, छपित सिंह, राम पुकार राम, राहुल कुमार, वीरेंद्र सोनी, ललिता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

चंद्रपुरा के बूथों में आगे रहने का लिया गया संकल्प

चंद्रपुरा. भाजपा चंद्रपुरा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक रविवार को बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. संचालन महामंत्री कमलेश यादव ने किया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी तथा चंद्रपुरा के बूथों में आगे रहने का संकल्प लिया गया. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो विधानसभा प्रभारी प्रदीप साहू, चंद्रपुरा प्रभारी श्रवण सिंह, भरत यादव, संतोष पांडेय, लक्ष्मण नायक, लखी हेंब्रम आदि ने चुनाव के लिए तैयार रहने तथा बूथों व शक्ति केंद्रों के अध्यक्षों को हर तरह से दायित्व निभाने पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेरमो में विकास का दावा और करोड़ों रुपया खर्च करने की बात करती है. यह झूठ है. बेरमो को 40 लोग लूट रहे हैं. पुलिस प्रशासन चाेरों को पकड़ने में असफल है. मौके पर प्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजीव झा, चंद्रशेखर महथा, गिरिजा देवी, नीतू सिंह, पूनम पांडेय, देवंती शर्मा, सरिता बरनवाल, भरत झा, कमलेश दसौंधी, नरेश सिंह, मधुसूदन पांडेय, विजय साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें