ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ना है, आने वाला समय आजसू का है : सुदेश महतो

पेटरवार में गोमिया विधायक के आवासीय कार्यालय परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:42 PM

पेटरवार. पार्टी के साथ खड़ा रहने वाले यूथ चाहिए. आपसी शिकवा -शिकायत भूला कर दायित्व का बोध होना चाहिए. मंच सजाना नहीं, पंच सजाना है. जितना झुकेंगे, उतना ऊंचा उठेंगे. ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ना है, आने वाला समय आजसू का है. ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि हाउस में बोलने वाला चाहिए, मेरी जिम्मेदारी जानता हूं. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो निमंत्रण में सभी जगह पहुंचते हैं. इतना फील्ड में घूमने वाले नेता कम हैं. सदन में सबसे अधिक सवाल उठाये हैं. कोई झूठ का सपना बेच रहा है, पर आप सच नहीं बेच पा रहे हैं. चूल्हा प्रमुख में बूथ जीतने नहीं बल्कि जिम्मेदारी लेने के लिए बूथ कमेटी बनती है. 10 परिवार में एक जिम्मेदार व्यक्ति चाहिए. चूल्हा प्रमुख को काम का बोध होना चाहिए. चूल्हा प्रमुख का प्रशिक्षण होना चाहिए. एक लाख यूथ खड़ा कर ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ना है.

लोगों तक नहीं पहुंच रही योजनाएं

आज लोगों तक सरकारी योजना नहीं पहुंचती है, पदाधिकारी की लापरवाही बढ़ी है. बीडीओ, डीसी अपना काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि सरकार के लोग उन्हें काम करने से रोकते हैं. जनता से बड़ा कोई नहीं हैं. राज्य सरकार जमीन लूट का हिस्सा बनी हुई है. लैंड ट्रांसफर नहीं हुआ है सब लड़ रहें है, जमीनी विवाद चल रहा है. पहले बाप -चाचा अब भाई -भाई की लड़ाई चल रही है. वंशावली में समय चल रहा है. विद्यालय के नाम पर जमीन दान हुआ है पर सरकारी ट्रांसफर नहीं हुआ.

सरकार के पास ना नीति व ना निर्देश

किसी विषय पर सरकार गंभीर नहीं है. ना नीति है और ना निर्देश. स्थानीयता विस्थापित, नियोजन का सपना दिखाया गया पर कुछ नहीं हुआ. कहा जाता है कि जातीय जनगणना करायेंगे पर समय का निर्धारण नहीं है. आगे कहा कि गांव को सजाना चाहता हूं. पढ़ाई में सुधार करना है पढ़ाई व हेल्थ पर काम करना है. आज सामन्यत: संतुलित जीवन नहीं है अधिकांश लोग दवा के सहारे चल रहे हैं. गुणवत्ता युक्त शिक्षा अनिवार्य है तभी मजबूत जड़ आगे जायेगा. बच्चों को पढ़ने का जूनून पैदा कर दें, यही सफलता है. प्रदर्शन से बचना चाहता हूं, बेसिक चीज भूलना नहीं चाहिए. मिशन 2024 पर निष्ठा के साथ लगे रहना है. बैठक को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत, अमरदीप महाराज आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन ओम प्रकाश सहगल ने किया. मौके पर सैकड़ों आजसू कार्य कर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version