संवाददाता, बोकारो.
झारखंड के पहले दारोगा बैच ने 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया. इसे लेकर चास के वीणा रेजेंसी में शनिवार को 12 वीं वर्षगांठ मनायी गयी. अध्यक्षता बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार व संचालन बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने किया. शुरुआत शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देकर की गयी. इंस्पेक्टर संजय ने कहा : देश की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम अपने लक्ष्य से कभी नहीं डिगेंगे. शहीदा मित्रों की कमी सदैव खलेगी. शहीदों ने हमें प्रेरणा दी है कि हमें कर्तव्य पथ पर हमेशा अग्रसर रहना है. संकल्प के साथ देश व समाज की सुरक्षा करनी है. हम कहीं भी रहे, अपने कर्तव्य को हमेशा पूरा करते रहे. इंस्पेक्टर सुदामा ने कहा : बिहार से झारखंड अलग होने के बाद झारखंड सरकार ने वर्ष 2008 में पहली दारोगा बहाली निकाली थी. इसमें तीन चरणों की परीक्षा के बाद सफल अभ्यार्थियों ने हजारीबाग की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (वर्तमान समय में पुलिस अकेडमी) में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद झारखंड के विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारी बनकर योगदान दिया. हमें अपने कार्य से यादगार बनाने की जरूरत है.शहीद साथियों के हमेशा खलेगी कमी :
इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा : कार्य के दौरान कई पुलिस ऑफिसर्स नें गैलेंट्री पदक प्राप्त किया. कई कर्तव्य पूरा करते हुए शहीद हो गये. सिमडेगा में विद्यापति सिंह व चाइबासा में अमित तिवारी नक्सली हमले में शहीद हो गये. इसके अलावा तीन पुलिस अधिकारी हजारीबाग में संतोष सिंह, धनबाद में चंदन सिंह व पलामू में लालजी प्रसाद शहीद हो गये. उनकी कमी सदैव खलेगी. मौके पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, सर्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर, सार्जेंट सुरेन मुर्मू, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम कुमार, इंस्पेक्टर राजेश टुडू, सब इंस्पेक्टर संजय जनक मूर्ति, सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र हांसदा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश यादव, सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है