ख्वाहिशों से नहीं गिरते हैं फूल झोली में…कर्म की शाख को हिलाना होगा : रंजन गुप्ता
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का 11वां स्थापना दिवस
अपने हिस्से का दीया खुद ही जलाना होगा : रंजन गुप्ता
वरीय संवाददाता, बोकारो.
‘ख्वाहिशों से नहीं गिरते हैं फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना होगा…कुछ नहीं होगा कोसने से अंधेरे को, अपने हिस्से का दीया खुद ही जलाना होगा…’ रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के सत्र 2024-25 के अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कुछ इसी अंदाज में अपने कार्यकाल की शुरुआत की. मौका था शनिवार की देर शाम रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के 11वें स्थापना दिवस का. आयोजन होटल वेस्टिन-नया मोड़ में हुआ. अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने सत्र 2024-25 के लिए अपना कार्यभार संभाला. शुरुआत गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित कर की गयी. संचालन मोनिका रस्तोगी ने किया. पूर्व अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया. रोटरी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने अपने कार्यकाल की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया : इस साल रोटरी की तरफ से अनेक सामाजिक कार्य किये जायेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण, मातृ-शिशु चिकित्सा, शिक्षा का विस्तार, स्वच्छ जल की व्यवस्था, रोगों से रोकथाम व लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जायेगा.मुख्य अतिथि पीडीजी संजय खेमका ने अध्यक्ष सहित अन्य को दिलायी शपथ : पूर्व अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने सत्र 2023-24 में सदस्यों की ओर से नि:स्वार्थ भाव से साथ देने के किए रोटरी सदस्यों को धन्यवाद दिया. पूर्व अध्यक्ष अमीषा व सचिव मिनी ने अध्यक्ष रंजन गुप्ता व सचिव पुनीत जोहर को रोटरी कॉलर पहनाया. मुख्य अतिथि पीडीजी संजय खेमका ने रंजन गुप्ता को अध्यक्ष, पुनीत जोहर को सचिव, सुभाष जैन को कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यों को शपथ दिलायी. रोटरी पत्रिका ””परिकल्पना’ का विमोचन किया. रोटरी इंटरनेशनल की इस साल की थीम ””मैजिक ऑफ़ रोटरी”” की सार्थकता बतायी.
बीएसएल, ओएनजीसी सहित प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल :
पूर्व सचिव मिनी कपूर ने पिछले वर्ष के कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बोकारो, चास, रांची, रामगढ़ व धनबाद के रोटरी सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बीएसएल, ओएनजीसी सहित प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. असिस्टेंट गवर्नर साजन कपूर ने रोटरी की इस साल की थीम ‘मैजिक ऑफ़ रोटरी’ पर अपने विचार रखा. मुख्य अतिथि खेमका ने दो नये सदस्यों वंदना गुप्ता व दिलीप कुमार गुप्ता को रोटरी की सदस्यता ग्रहण करायी. धन्यवाद ज्ञापन राहुल लंबा ने दिया.अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में दिया गया पौधा :
रोटरी क्लब की ओर से सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में एक-एक पौधा दिया गया. कार्यक्रम में रेखा गुप्ता, मोनिका, अमित रस्तोगी, अनूप त्रिपाठी, मनीष केजरीवाल, साक्षी, अमित जोहर, राजश्री, कविता, विकास, अलका, सुभाष जैन, मोहित, साक्षी अग्रवाल, उमा, संजीव त्रेहान, अजय तिवारी, उमेश जैन, अनुपम गर्ग, प्रियंका, प्रज्ञा, स्वाति, मुस्कान, दिव्या, पुनीत, नैंसी, तनवीर खनूजा और रोटरी बोकारो व रोटरी चास के सदस्यों ने हिस्सा लिया. यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता अनूप अग्रवाल ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है