Bokaro News : कसमार में खोलेंगे डिग्री कॉलेज : योगेंद्र

Bokaro News : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बनने पर शनिवार को गर्री पंचायत सचिवालय के सामने कसमार नागरिक मंच ने गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद का सम्मान समारोह आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:34 AM

कसमार. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बनने पर शनिवार को गर्री पंचायत सचिवालय के सामने कसमार नागरिक मंच ने गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद का सम्मान समारोह आयोजित किया. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो विशिष्ट अतिथि थे. इस दौरान नागरिक मंच से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने 51 किलो का माला पहनाकर व शॉल देकर मंत्री को सम्मानित किया. नागरिक मंच के संयोजक अब्दुल शकुर अंसारी ने मंत्री को अभिनंदन पत्र सौंपा. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री प्रसाद ने कहा 20 नवंबर 2023 को आप सबों ने मुझे जो वोट दिया था, वही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता को उनसे जो भी अपेक्षाएं हैं, उसे वह हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कसमार में डिग्री कॉलेज खोलने का भी भरोसा दिया. कहा कि 2014 में पहली बार विधायक बना तो इस विधानसभा का पहला डिग्री कॉलेज गोमिया में बनाया. अब यह भरोसा दिलाता हूं कि इस कार्यकाल में कसमार में भी डिग्री कॉलेज की स्थापना हर हाल में करेंगे. मंत्री ने कहा कि डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण क्षेत्र के गरीब घरों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में दिक्कतें होती है. इसलिए कसमार प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना प्राथमिकता में रहेगी. इसके लिए थोड़ा सा समय दें. मंत्री ने कहा कि 2014 में विधायक बनने के बाद मुझे केवल तीन साल ही काम करने का मौका मिला, उस अवधि में विकास की जो लकीरें खींची, अब उसे और आगे बढ़ाना है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अधिकारी जनता की बातों को अनसुना करेंगे तो उन्हें प्रखंड या जिला में रहने का अधिकार नहीं होगा.

चंद्रदेव महतो ने कहा कि हमें शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाना है. तभी झारखंडियों के चेहरे पर खुशहाली आ सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय जब किसी के घर से झारखंड मुक्ति मोर्चा का पर्चा भी मिल जाता था तो पुलिस उसे पिटती थी, खदेड़ती थी. आज वैसी स्थिति नहीं है. मिलजुलकर प्रयास करेंगे तो सपनों का झारखंड अवश्य बनेगा. इस अवसर पर क्षेत्र की आदिवासी युवतियों ने संथाली गीत नृत्य भी प्रस्तुत किया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी उनके साथ मांदर लेकर झूमे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम ने की. संचालन शकुर अंसारी ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, पोंडा मुखिया हारू रजवार, गर्री मुखिया गीता देवी, पंसस वर्षा देवी, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, सूरज जायसवाल, धर्मेंदु शेखर, गणेश कपरदार, रमेश वर्मा, सुभाष चंद्र ठाकुर, मेहरुल होदा, राकेश पांडे, खुर्शीद आलम, राजेंद्र मुर्मू, सखावत अंसारी, मंजर इमाम, अब्दुल हक, राजेश कपरदार, जानीबाबू, अब्दुल कलाम, कृष्णा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश महाराज व पूर्व मुखिया नरेश महतो आदि मौजूद थे.

मंत्री ने किया गोदाम व मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास

पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के परिसर में 500 एमटी क्षमता के गोदाम व मार्केटिंग सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत समेकित विकास परियोजना के तहत इसका निर्माण होगा. मंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर मंत्री ने बीसीओ रंजीत राणा को फटकार भी लगायी. मौके पर प्रमुख नियोती कुमारी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, बीडीओ नम्रता जोशी, बीसीओ रंजीत राणा, पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, कसमार पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर नायक, सोनपुरा अध्यक्ष छोगालाल सिंह, झामुमो नेता शेरे आलम, अमित जायसवाल, नसरुल होदा, कुलदीप करमाली, भागवत महतो, बबलू अंसारी, इरफान राय, बाबर अंसारी, रविशंकर महतो, लालदेव महतो, विष्णु जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, मृत्युंजय, ऋतिक, तनवीर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version