25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों के बदौलत चुनाव जीतेंगे : जयमंगल

BOK NEWS : विकास कार्यों के बदौलत चुनाव जीतेंगे : जयमंगल

फुसरो. कांग्रेस का बेरमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को फुसरो के सुभाषनगर स्थित सामुदायिक भवन में हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने की. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व अनुपमा सिंह उपस्थित थे. पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया. विधायक ने कहा कि पिता का हाथ पकड़ कर राजनीति जीवन की शुरुआत की और जनता की सेवा की. बेरमो विधानसभा क्षेत्र की 56 पंचायतों और फुसरो नगर परिषद के 28 वार्डों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया. इस बार का विधानसभा चुनाव अपने विकास कार्यों पर लड़ेंगे और जीतेंगे भी. विरोधियों से घबराना नहीं है. सौ लोगों का कार्य करने के बाद भी यदि कोई दस लोग नाराज हैं तो उनसे भी माफी चाहता हूं. कहा कि अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 350 करोड़ रुपये तथा बेरमो प्रखंड में 78 करोड़ रुपये की योजनाओं को धरातल पर उतारा. राम रतन उच्च विद्यालय का नया भवन बनाया गया. बीटीपीएस में 30 बेड का अस्पताल चालू हुआ. ढोरी ग्राउंड के समीप नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर चालू करा कर 4500 युवतियों को ट्रेनिंग दिलवाया जा रहा है. इसमें से लगभग 2000 युवतियां रोजगार कर रही हैं. 13 सितंबर को ढोरी ग्राउंड में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया जायेगा. इस ग्राउंड का नाम स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह पर होगा. कई मंदिर बनवाये हैं. जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास करने वाले को जनता को चुनना चाहिए. पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो बेरमो के अभिभावक थे.

श्रीमती सिंह ने कहा कि बेरमो में विरोधी पक्ष डरे हुए हैं और यह सोच रहे हैं कि कुमार जयमंगल के विरोध में किसे खड़ा किया जाये. हमलाेग धनबाद और बेरमो की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं. बेरमो उप चुनाव में कुमार जयमंगल को 95 हजार वोट मिला था. इस विधानसभा चुनाव में डेढ़ लाख वोट दिलाना है. ऐसा हुआ तो इसके बाद होने वाले चुनाव में कोई हमारे विरोध में चुनाव लड़ने आगे नहीं आयेंगे. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. बेरमो की 90 हजार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है. जब तक सरकार रहेगी, इस योजना का लाभ दिया जायेगा. उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बेरमो विधायक ने क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी है. विधायक मद, डीएमएफटी मद सहित कई मद से योजनाओं को धरातल पर उतारा गया. प्रत्येक वार्ड और पंचायत में सामुदायिक भवन बनवाया. नगर परिषद द्वारा पूर्व में पानी का कनेक्शन निःशुल्क कराया. झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा विकास का काम बेरमो में हुआ है.

इनकी रही सहभागिता

सम्मेलन में वरीय नेता महेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, अजय सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, आबिद हुसैन, जसीम रजा, संतोष सिंह, शिवनंदन चौहान, उत्तम सिंह, कृष्णा चांडक,गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, कमोद नोनिया, ललन सिंह, सुषमा कुमारी, पम्मी सिंह, गीता देवी, अजंता समद, राधा विश्वकर्मा, रेहाना राज, ललन रवानी, अशोक अग्रवाल, सतपाल सिंह, राजू सिंह, छोटू खान, मानिक दिगार, प्रिंस राज, उत्तम सिंह, सरयू चौहान, अरुण सिंह, सलीम जावेद, गणेशलाल पातर, राकेश सिंह, साधु बाउरी, राजू दिगार, चिकू सिंह, टुल्लू सिंह, बैजनाथ सिंह, मुरारी सिंह, जयराम सिंह, दिलीप सिंह, मिथिलेश तिवारी, रिंकू सिंह, रथु बाउरी, श्याम हरि, पुष्पा देवी, बिट्टू सिन्हा, दिलीप सिंह, गणपत रविदास, दीपक गोप, जसीम रजा, रंजीत कुमार, उमेश रवि, अजय हरि, महबूब आलम, आनंद राम, प्रताप सिंह, एपी सिंह, लाखन सिंह, राधा देवी, कंचन पासवान, जितेंद्र चम्पिया, तरसेम सिंह, अशोक अग्रवाल, राजू सिंह, संजय भोगता, महेश कुमार, द्वारिका महतो, विजय यादव, प्रदीप महतो, मुकेश कर्मकार, रवि शंकर दुबे, किशोर कुमार भुइयां, प्रमोद साव, ओमप्रकाश कश्यप, अमित रवानी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें