गोमिया व बेरमो में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
बारिश के बाद अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरा. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
बारिश के बाद अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरा
प्रतिनिधि, गोमिया-फुसरो
गोमिया व बेरमो में गुरुवार की शाम तेज आंधी व गर्जन के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. गोमिया व आसपास के क्षेत्रों में शाम में बिजली कड़कने के साथ एकाएक बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान तेज आंधी भी चली. कई जगह बिजली के तार व पेड़ टूट कर गिर गये.पेड़ गिरने से रोड जाम :
तेज आंधी के कारण सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय से लेकर करगली गेट गांधी चौक तक सड़क पर कई जगह पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया. इससे सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बेरमो में शाम 7:30 बजे से रात लगभग 9:30 बजे दो घंटे तक बारिश हुई. इस दौरान सीसीएल एवं झारखंड सरकार की बिजली क्षेत्र में गुल रही. इससे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि गर्मी से लोगों को राहत मिली.दिनभर तेज धूप व ऊमस से परेशान रहे लोग :
दिन में तेज धूप व गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. भीषण गर्मी व उमस के कारण सुबह से शाम तक लोग अपने घरों में दुबके रहे. दिन में गोमिया का अधिकतम तापमान 43 डिग्री था. शाम में बारिश के बाद अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया. इससे लोगों को राहत मिली है.वज्रपात से पेड़ जला, पास के घर में इनवर्टर किया ब्लास्ट
ललपनिया.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी मोड़ के पास गुरुवार की शाम सात बजे वज्रपात से एक पेड़ धू-धू कर जलने लगा. वहीं निकट के गांव अम्बा टोला में सामाजिक कार्यकर्ता मंटू यादव के घर में नया इनवर्टर ब्लास्ट कर गया. इसके अलावा गांवों में कई घरों में टीवी, फ्रिज, इनवर्टर आदि जल गये. लोगों को काफी नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है