झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
तेज हवा के बाद करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश
बोकारो. गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. सुबह से धूप निकली हुई थी. दोपहर 1.30 बजे के आसपास आसमान में काले बादल छा गये. तेज हवा चलने लगी. इसके बाद आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. लगभग ड़ेढ़ घंटे तक जोरों की बारिश हुई. तेज हवा चलने के कारण चारपहिया वाहन चालकों ने जहां-तहां वाहन को रोक दिया. शाम तक हल्की बूंदाबांदी होती रही. मौसम के सुहाना होने से लोगों को गरमी से राहत मिली. तापमान अचानक कम हो गया. उमस भी कम हो गयी. वहीं धूल भरी आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ भी उखड़े गये. रोटरी क्लब ने की प्याऊ की व्यवस्था रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से गुरुवार को सेक्टर-चार में पीने के पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी. अमीषा अग्रवाल ने कहा कि पीने के पानी के लिए राहगीरों को गर्मी में अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मौके पर अनूप अग्रवाल, शिव अग्रवाल, मिनी, साजन कपूर, पुनीत जौहर, रंजन गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है