गोमिया में आंधी के साथ बारिश होने से मौसम हुआ सुहाना
कई जगह गिरे पेड़, दिन में छाया अंधेरे
गोमिया.
गोमिया सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की दोपहर आंधी के साथ बारिश होने से क्षेत्र का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आंधी के साथ बारिश होने से सड़कों पर अंधेरा छा गया, जिससे दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों चालकों को दिन में ही लाइट जला कर चलना पड़ा. बारिश के साथ तेज आंधी से स्वांग से हजारी मोड़ के बीच सड़क पर कई पेड़ गिर गये, जिससे वाहन चालकों एवं लोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क से पेड़ को हटाया गया. तेज आंधी से कई घरों के एस्बेस्ट्स शीट क्षतिग्रस्त हो गये और घरों में पानी घुस गया.भारी बारिश से चंद्रपुरा में जलजमाव, परेशानी – चंद्रपुरा.
गुरुवार की दोपहर घंटे भर हुई भारी बारिश से जहां मौसम सुहावना हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर जलजमाव की नौबत भी आ गयी. कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है. इधर बारिश से युवा रंगमंच व डीवीसी अस्पताल के नजदीक सड़क पर जल जमाव हो गया, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है