Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में आज कहां-कहां होगी बारिश ? मौसम वैज्ञानिकों ने जताई वज्रपात की भी आशंका
Weather Forecast Jharkhand : रांची : बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 20 सितंबर तक पूर्ण रूप से इसके विकसित होने की संभावना है. इस कारण 20 से 22 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सामान्य रूप से सक्रिय रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Jharkhand : रांची : बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 20 सितंबर तक पूर्ण रूप से इसके विकसित होने की संभावना है. इस कारण 20 से 22 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सामान्य रूप से सक्रिय रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
राजधानी रांची में आज सुबह से ही बादल छाए हुए नजर आए. शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार आज झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. वज्रपात की भी आशंका है.
झारखंड के रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में घर से निकलें, तो संभलकर. सतर्क रहें. सुरक्षित रहें.
राज्य में शुक्रवार को लगभग सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है. धनबाद के मैथन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इसके अलावा धनबाद में 80 मिमी, जसीडीह में 70 मिमी, ओरमांझी, लातेहार, तेनुघाट, बोकारो (चास) में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. झारखंड में सबसे कम तापमान रांची का 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं सबसे ज्यादा तापमान जमशेदपुर का 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra