Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में आज से सामान्य हो सकता है मौसम, कल से 31 अगस्त तक कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका
Weather Forecast Jharkhand : रांची : झारखंड में आज से मौसम सामान्य हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल से 31 अगस्त तक कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका है. ऐसे में सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशरके कारण राजधानी रांची और इसके आप-पास के इलाके में सबुह से ही बादल छाये हुए हैं और कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
Weather Forecast Jharkhand : रांची : झारखंड में आज से मौसम सामान्य हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल से 31 अगस्त तक कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका है. ऐसे में सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशरके कारण राजधानी रांची और इसके आप-पास के इलाके में सबुह से ही बादल छाये हुए हैं और कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
Also Read: चारा घोटाले में आरोपी पूर्व सीएम लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में लो प्रेशर बना हुआ है. इसका चक्रवातीय क्षेत्र झारखंड के दक्षिण और दक्षिण पश्चिम जिले हैं. धीरे-धीरे ये पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. इससे चक्रवातीय क्षेत्र का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. इस कारण कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, रांची और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर सुबह हल्की बारिश भी हुई है.
मौसम विभाग ने 29, 30 और 31 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में वज्रपात की आशंका जतायी है. राज्य में सात जिलों में औसत दर्जे की बारिश हुई है. एक जून से 27 अगस्त तक सबसे कम बारिश देवघर और गुमला में रिकॉर्ड की गयी है. गुमला में 49 फीसदी तो देवघर में 45 प्रतिशत तक कम बारिश हुयी है.
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर गुरुवार को झारखंड में देखने को मिला. इस कारण रांची में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. 24 घंटे के दौरान रांची में 26 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य में सर्वाधिक बारिश खूंटी जिले के तोरपा में 79.2 मिमी दर्ज की गयी. सिमडेगा में 60 मिमी, लातेहार में 40 मिमी और गढ़वा में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra