9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मतदान केंद्रों की 4डी कैमरे से वेबकास्टिंग

चुनाव में होगा तकनीक का इस्तेमाल, 23 मई को किया जायेगा ट्रायल रन

बोकारो. लोकसभा चुनाव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. एक ही जगह से पूरे क्षेत्र पर निगाह रखी जायेगी. जिला के सभी मतदान केंद्रों की 4डी कैमरे से वेबकास्टिंग होगी. यानी हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग होगा. जिला में स्थापित कंट्रोल रूम से हर बूथ पर नजर रखी जायेगी. वेब कास्टिंग को सफल बनाने के लिए 23 मई को ट्रायल रन भी किया जायेगा.

जिला में है 1755 मतदान केंद्र : बोकारो जिला में गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा आता है. धनबाद लोकसभा के तहत बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र बोकारो जिला के अंतर्गत आता है. वहीं गिरिडीह लोकसभा के तहत डुमरी (अंश), गोमिया व बेरमो विधानसभा क्षेत्र आता है. जिला क्षेत्र में 1755 मतदान केंद्र हैं. इन केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी.

इवीएम वाले वाहनों की जीपीएस से होगी ट्रैकिंग :

इस बार के चुनाव में मतदान केंद्र के अंदर व बाहर (दोनों ओर) के फीड पर विभिन्न स्तरों से माॅनिटरिंग की जायेगी. वेबकास्टिंग के अलावा इवीएम वाले वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग होगी. यानी इवीएम ले जा रहा वाहन कहां रूका, कितने देर रूका, किस वजह से रूका समेत अन्य सभी जानकारी ससमय मिलेगी. इतना ही नहीं संधारण गृह में इवीएम के संधारण के उपरांत ही वाहन से जीपीएस को हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें