Bokaro News : पूजा, पार्टी व मस्ती… से नये साल का स्वागत

Bokaro News : मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सभी पिकनिक स्पॉट रहा गुलजार

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 1:26 AM

Bokaro News : बुधवार को हर किसी ने अपने तरीके से नया साल का स्वागत किया. कोई बड़ों के आशीर्वाद तो कोई पूजा-पाठ व कोई देव दर्शन के साथ नये साल का स्वागत करते दिखा. अहले सुबह से ही बोकारो-चास के तमाम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा.

एक ओर मंदिर में शंख-घंटा की ध्वनि से नये साल के स्वागत को लेकर माहौल आध्यात्मिक नजर आ रहा था, वहीं, दूसरी तरफ पिकनिक का उत्साह देखते बन रहा था. सिटी पार्क, वनभोज स्थल समेत आसपास के तमाम पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी. कोई वनभोज स्थल पर भोजन बनाते नजर आये, तो कई लोग रेडिमेड भोजन के साथ वनभोज स्थल पर जश्न मनाते दिखे. वहीं कई लोग सिर्फ घूमकर ही इंजॉय करते देखे गये. हर कोई अपने अंदाज में नये साल का जश्न मनाते दिखा.

श्रीराम मंदिर, जगरन्नाथ मंदिर व श्री अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता :

नये साल के स्वागत को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी थी. श्रीराम मंदिर, सेक्टर 01 में लोगों ने राम परिवार के दर्शन के साथ ही मंदिर में विराजमान तमाम देवी-देवताओं के दर्शन किये. इसी तरह जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 04 में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. श्री अयप्पा मंदिर व गायत्री मंदिर-सेक्टर 09 में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. साल के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने मंदिर में मत्था टेक कर की.

अरे भाई, पहले खा लो, बाद में नाच लेना :

नये साल के स्वागत में पिकनिक स्पॉट पर हाउसफुल शो देखा गया. कोई मीनू के हिसाब से भोजन तैयार करने में लगा हुआ था, तो कोई डीजे की धुन पर थिरक रहा था. कोई सेल्फी के साथ दिन को यादगार बनाने की कोशिश में था. मस्ती का दौर ऐसा था कि लोगों को याद दिलाना पड़ रहा था कि खाना तैयार हो गया है, पहले खा लो उसके बाद नाचते रहना.

दोपहर में बाजार में सन्नाटा, दुकान भी रही बंद :

हमेशा गुलजार रहने वाला सिटी सेंटर-सेक्टर 04 दोपहर तक शांत रहा. बाजार की कई दुकानें बंद रही. इक्का-दुक्का लोग ही बाजार में दिखे. हालांकि, शाम होते-होते बाजार में चहल-पहल बढ़ने लगी. रेस्त्रां व स्नैक्स स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी गयी. जो परिवार छुट्टी नहीं मिलने के कारण पिकनिक का आनंद लेने से वंचित रह गये, वे सभी रेस्त्रां में व्यंजन का लुत्फ उठाते देखे गये.

बाइकर्स की दिखी नवाबी :

नये साल के उमंग में बोकारो में बाइकर्स की नवाबी देखने को मिली. तेज रफ्तार से अचानक से कटिंग करते बाइर्कस, कर्कश हॉर्न की आवाज, साइलेंर्स से फटाफट की आवाज निकाल कर बाइकर्स बेखौफ दिखे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना तो नहीं मिली, लेकिन बाइकर्स का शोर-शराबा लोगों को परेशान जरूर कर रहा था.

चलो कुछ मीठा हो जाये :

नये साल के स्वागत में कुछ मीठा हो जाये. नया साल ने लोगों को खुशी का बहाना दिया. खुशियों में शामिल होने के लिए लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. इसे लेकर बाजार में मिठाई की डिमांड देखी गयी. सुबह में जलेबी की डिमांड ऑन टॉप देखा गया. इसके अलावा लड्डू समेत अन्य मिठाई की भी डिमांड हुई. युवाओं में चॉकलेट का क्रेज दिखा.

सोशल मीडिया पर साझा हुआ स्टेटस :

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म जीवन का हिस्सा बन गया है. भौतिक तौर पर हुए मस्ती का आनंद लेने के बाद लोगों ने उस पल काे यादगार बनाने व खुशी को साझा करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की. विभिन्न प्लेटफाॅर्म से लोगों को बधाई दी. वीडियो कॉल के जरिये दूर के लोगों के साथ खुशी बांटी गयी.

नये साल पर जैविक उद्यान में भ्रमण को उमड़ा जनसैलाब :

नये साल पर जैविक उद्यान में घूमने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. टिकट कटवाने से लेकर इंट्री तक के लिए लोगों को जुगत लगानी पड़ रही थी. टॉय ट्रेन की शुरुआत होने का साफ असर देखा गया. बच्चों का उमंग देखा जा रहा था. विभिन्न पशु-पक्षियों के बाड़ के पास भी बच्चों खड़े बच्चे उत्साहित दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version