ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के तिसरी निवासी प्रवासी मजदूर भुनेश्वर यादव (42 वर्ष) की मौत मुंबई में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सोमवार को शव गांव लाया गया. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक की पत्नी सविता देवी ने बताया कि वह पहले यहां स्कूल वैन चलाते थे. अच्छी आय के लिए 15 दिन पूर्व रोजगार की तलाश में मुंबई के वर्ली गये थे. वहां दिहाड़ी मजदूरी करते थे. घर में वही एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. जानकारी के अनुसार वर्ली में 25 मई को हुई घटना के बाद उसके साथ मुंबई में रहने वाले रिश्तेदार व साथियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप दिया. मुंबई में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने चंदा करके शव फ्लाइट से रांची भेजवाया. आजसू मीडिया प्रभारी गोमिया मनोज महतो ने घटना की खबर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को दी. विधायक ने रांची से शव लाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम कराया. उन्होंने श्रम विभाग से परिवार को मुवाअजा दिलाने की बात कही. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार ने मृतक के आश्रित परिवार को पारिवारिक लाभ के अलावा विधवा पेंशन दिलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है