Jharkhand News: जनवरी 2024 से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी है. एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपना काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के जनवरी माह में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. कोलकाता स्थित डीजीसीए के क्षेत्रीय कार्यालय ने बोकारो एयरपोर्ट के उद्घाटन व विमानों के परिचालन की बाबत कार्यवाही शुरू कर दी है.
विमानन सेवा में बिहार से आगे होगा झारखंड
बोकारो एयरपोर्ट शुरू होने से धनबाद, गिरिडीह, प. बंगाल के पुरुलिया सहित कई शहरों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. नागर विमानन मंत्रालय ने बोकारो, दुमका के बाद हजारीबाग और डाल्टनगंज के हवाई अड्डे के पुनरुद्धार की भी योजना बनायी है. इस पर काम शुरू हो गया है. बोकारो व दुमका में विमान परिचालन शुरू होने के बाद झारखंड विमानन सेवा में बिहार से आगे होगा.
उड़ान भर सकेंगे 70-80 सीटर विमान
बोकारो एयरपोर्ट सुरक्षा पैमाने पर खरा उतरा है. जांच के बाद एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की अनुमति मिली है. बोकारो से उड़ान भरने के लिए फ्लाइबिग व एलाइंस एयर को डीजीसीए से अनुमति मिल गयी है. बोकारो हवाई अड्डा से 70 से 80 सीटर विमान का परिचालन होगा. एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 5400 फीट है. इसलिए छोटे विमान के परिचालन की अनुमति डीजीसीए से मिली है. बोकारो में बीएसएल की हवाई पट्टी पहले से ही थी. बोकारो में एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का काम पूरा कर लिया गया है.
क्या कहते है बिरंची नारायण
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारोवासियों को एयरपोर्ट की सुविधा दिलाने का सपना सच होने जा रहा है. डीजीसीए से बोकारो एयरपोर्ट को हरी झंडी मिल गयी है. लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. एयरपोर्ट के उद्घाटन व विमानों के परिचालन को लेकर कार्यवाही शुरू हो गयी है.
Also Read: देवघर में एक और फोरलेन बनाने की तैयारी, डढ़वा नदी पुल से एयरपोर्ट तक बनेगी 12 किमी लंबी सड़क