Loading election data...

जहां होती है राम कथा, वहां रहते हैं हनुमान : आशुतोष

काशीझरिया आमतल में नव निर्मित बजरंगबली मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का तीसरा दिन

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:48 PM

पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत काशीझरिया आमतल में नव निर्मित बजरंगबली मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार की रात्रि वृंदावन मथुरा धाम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष महाराज ने राम कथा व हनुमान चालीसा के विभिन्न प्रसंग पर संगीतमय चर्चा कर की. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा पानी है, तो पहले हनुमान चालीसा पढ़ना जरूरी है. कहा कि जहां राम कथा होती है वहां स्वयं हनुमान जी उसका श्रवण करने आते हैं. हनुमान चालीसा पढ़ने का गवाह देवादिदेव महादेव होते हैं. इसलिए कहा गया है जो पढ़े यह हनुमान चालीसा, होई सिद्धि साखी गौरीसा. तुम्हरो भजन राम को पावै, जनम -जनम के दुख बिसरावें. जो हनुमान जी का भजन, कीर्तन करता है. उसे प्रभु श्रीराम खुश होते हैं एवं भक्तों पर कृपा करते है. उन्होंने कहा कि आपको किसी भौतिक सुख की कामना है, तो भी जो सच्चे मन से हनुमान जी का स्तुति कर सकते है तो अवश्य ही उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. क्योकि कहा गया है कि अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता, असवर दीन जानकी माता. कथा सुनने के लिए डाबर, टुपरा, काशीझरिया, कुरमा, अलगडीह, चौवाटांड पिंड्राजोरा आदि गांव के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. मौके पर चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, धनबाद भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी ढुलू महतो, कमेटी के अध्यक्ष सह भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, कामदेव सिंह चौधरी, सागर सिंह, अर्जुन सिंह चौधरी, अजित सिंह चौधरी, विरेन सिंह, व्रती बलदेव राय, कालीपद माहथा, भानु प्रताप सिंह, काशीनाथ सिंह चौधरी, बूटन सिंह चौधरी, सुधीर सिंह चौधरी, अनाथ सिंह चौधरी, संतोष सिंह चौधरी, बलदेव सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version