Bokaro News : पत्नी दूसरे युवक से करती थी बात, इसलिए कर दी हत्या

Bokaro News : गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बस्ती हरिजन टोला निवासी रोहित कुमार दास ने पुलिस को दिये बयान में अपनी पत्नी मोनिका कुमारी की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:59 PM

गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बस्ती हरिजन टोला निवासी रोहित कुमार दास ने पुलिस को दिये बयान में अपनी पत्नी मोनिका कुमारी की हत्या करने की बात स्वीकार की है. यह जानकारी गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. कहा कि रोहित ने बताया कि रामगढ़ के बड़गांव की एक महिला की हत्या के आरोप में वह आजीवन कारावास की सजा हजारीबाग मंडल कारा में काट रहा था. जेल में सुरेश रविदास से जान-पहचान हुई. फोन पर उसकी बेटी मोनिका से भी मेरी बातचीत होती थी. सुरेश रविदास से कहा कि मोनिका से मेरी शादी करवा दीजिए. जेल में मुलाकात के दौरान मोनिका से वादा किया था कि जेल से रिहा हो जाऊंगा तो उससे शादी करूंगा. वर्ष 2023 में जमानत पर बाहर आया. मोनिका से बातचीत करने लगा और उसके घर भी आना-जाना करने लगा. बाद में हमलोगों ने शादी कर ली. मोनिका धनबाद के भूली निवासी सुरेश रविदास उर्फ तुलसी हरिजन से बातचीत करने लगी. इसी के गुस्से में एक फरवरी की सुबह चार बजे उसका गला घोट दिया. उसकी मौत हो गयी तो घर के लोगों को बिना बताये अपने मामा के घर नावाडीह के खरपीटो चला गया. एसडीपीओ ने कहा कि छापामारी कर रोहित को खरपीटो से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा एएसआइ अजय प्रसाद, राजेश कुमार छतरी, श्रीकांत दर्वे, सुधीर बड़वा, सचिन बेसरा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version