23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटरवार के कई गांवों में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

प्रखंड के चरगी पंचायत के लरबदार व पतकी पंचायत के मिर्जापुर में फसल की नष्ट

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के लरबदार व पतकी पंचायत के मिर्जापुर में गुरुवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने दो गुटों में बंटकर जमकर उत्पात मचाया. किसानों के खेतों में लगी हजारों रुपये मूल्य की फसल नष्ट हो गयी. इससे ग्रामीणों में दहाशत है. चरगी पंचायत के लरबदार में दो बच्चा सहित 18 जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे गोला (रामगढ़) सीमा क्षेत्र से प्रवेश किया. हाथियों ने पहले राजबल मुर्मू के खेत में लगाए गए तरबूज और कद्दू की खेती को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. मुर्गी शेड को तोड़ दिया. मोतीलाल मांझी के खेत में लगे कद्दू, खीरा और भिंडी की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया और इसी गांव के मदन मांझी के खेत में लगाए गए शकरकंद के लत को बर्बाद कर दिया. तीनों ग्रामीणों को हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो गई. शुक्रवार को पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए वन विभाग से आवश्यक कदम उठाने की मांग की. पतकी पंचायत के मिर्जापुर गांव में तीन बच्चा सहित 28 जंगली हाथियों के झुंड ने सूरज सिंह का मकान तोड़ दिया और घर में रखे चावल भी खा गए. जबकि संजय केवट के जमीन पर की गयी मकई की फसल को बर्बाद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें