14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें PHOTOS

बोकारो जिले में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की शाम दो दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में उत्पात मचाया और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सीसीएल कॉलोनी में कई लोगों ने आवास से भाग कर जान बचायी.

Undefined
बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें photos 7

दो दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड जंगली क्षेत्रों और गांवों के बाद शहरी क्षेत्र पहुंच गया. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनी में इन हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. सीसीएल गोविंदपुर परियोजना की बी टाइप कॉलोनी में सुबह साढ़े चार बजे हाथियों की चिंघाड़ने की आवाज सुन कर लोग जगे. हाथियों ने रिंकू मास्टर के आवास संख्या 69 में की चहारदीवारी गिरा दी और गेट को तोड़ दिया.

Undefined
बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें photos 8

ड्रिल ऑपरेटर चेतलाल महतो के आवास संख्या 75 की दोनों खिड़कियों को तोड़ कर गिरा दिया. माइनिंग सरदार कीर्ति मंडल के आवास संख्या 91 में दोनों खिड़कियां तोड़ कर हाथी घुस गये. आवास में रहने वाले लोगों भाग कर अपनी जान बचायी. सिक्यूरिटी गार्ड धर्मेंद्र कुमार के आवास संख्या 106 की भी खिड़कियां हाथियों ने तोड़ दी.

Undefined
बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें photos 9

शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हाथियों का झुंंड पहाड़ियों से उतर कर बोकारो थर्मल क्षेत्र में नया बस्ती के समीप बोकारो थर्मल-नरकी मेन रोड पर आ गया. सड़क किनारे राजू व कार्तिक सिंह की गुमटी को पलट दिया और गोविंद यादव व शिकारी का घर तोड़ दिया. हाथियों के भय से नया बस्ती के ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर फुटबॉल मैदान के आसपास आ गये. रोड पर हाथियों को देख कर दोनों ओर वाहन चालक रुक गये.

Undefined
बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें photos 10

हाथियों के आने की सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के आने के पहले हाथी कंजकिरो पहाड़ी की ओर चले गये. ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए पटाखे फोड़े.

Undefined
बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें photos 11

ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत पलामू पंचायत के कोडाडीह गांव में गुरुवार की देर रात हाथियों के झुंड ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और चावल सहित अन्य खाद्यान्न खा गये. शंकर महतो, फागुन महतो, सुरेश महतो व अन्य एक ग्रामीण का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. नावाडीह प्रखंड उप प्रमुख हरिलाल महतो ने वन विभाग से प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने व हाथियों को भगाने की मांग की है.

Undefined
बोकारो थर्मल की सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, कई घरों को तोड़ा, देखें photos 12

इधर, कॉलोनीवासियों की सूचना पर स्थानीय थाना के सअनि अनंत कुमार सिंह और वन विभाग के अधिकारी व कर्मी पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर भगाया. हाथियों के आने से कॉलोनी में दहशत व्याप्त है.

Also Read: बोकारो के इन इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक, चार घरों को किया क्षतिग्रस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें