बंद वेतन जल्द शुरू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : रवींद्र

सिटी पार्क में हुआ जिले के विद्यालय प्रधान व शिक्षकों का जुटान

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:13 AM

बोकारो.

बोकारो जिले के सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान और शिक्षकों की बैठक रविवार को सिटी पार्क में हुई. अध्यक्षता भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह के वरीय शिक्षक अखिलेश सिंह ने की. इस दौरान सभी 61 विद्यालयों के प्रधान व शिक्षकों का बंद वेतन के शुरू नहीं होने पर जिला प्रशासन प्रति असंतोष व्यक्त किया गया. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन वेतन निर्गत नहीं करता है तो राज्य संघ के निर्देश पर बोकारो जिला के माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ राज्य के सभी माध्यमिक शिक्षक सड़क पर उतर कर आंदोलन को विवश होंगे. वक्ताओं ने कहा कि बोकारो जिला के अधिकांश विद्यालयों का परीक्षाफल राज्य औसत के आसपास है. जबकि राज्य के किसी भी अन्य जिले में परीक्षाफल के आधार पर इस प्रकार से शिक्षकों के वेतन पर रोक नहीं लगाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version