बेरमो. बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से 31 जुलाई को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में महाजुटान का आह्वान किया गया है. एक अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल में चक्का जाम किया जायेगा. इसके तहत सीसीएल, बीसीसीएल, रेलवे, एनएच रोड सभी पूर्ण रूप से बाधित रहेगा. बेरमो को जिला बनाने की मांग नहीं मानी गयी तो बेरमो अनुमंडल में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की जायेगी. समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए समिति तैयार है. सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सम्मानित समाजसेवी से निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित हो कर सहयोग की अपील की है. समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा व महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बहुत हो गयी, सरकार की जी हुजूरी, अब लड़ कर लेंगे बेरमो जिला यही है हमारी मजबूरी. सड़क से सदन तक होगी आर-पार की लड़ाई.
11 जून से संतोष नायक चला रहे पंचायतों में जन जागरण अभियान
समिति के संयोजक संतोष नायक 11 जून से बेरमो अनुमंडल की सभी पंचायत में घूम-घूम कर तथा प्रत्येक पंचायत में एक रात का विश्राम कर जन जागरण अभियान चला रहे हैं. श्री नायक ने आज प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि अभियान को चलाते हुए 31 दिन बीत चुका है. अब तक 92 पंचायतों का कर भ्रमण किया. गोमिया प्रखंड के 18 पंचायत ग्रामीण क्षेत्र, बेरमो प्रखंड की सभी 19 पंचायत, जरीडीह प्रखंड की सभी 17 पंचायत, कसमार प्रखंड की सभी 15 पंचायत एवं पेटरवार प्रखंड की सभी 23 पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है. शेष 65 पंचायतों में भी जाने के रणनीति बन चुकी है. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट से जन जागरण अभियान शुरू किया जायेगा, जो चंद्रपुरा प्रखंड होते हुए गोमिया प्रखंड के शहरी क्षेत्रों को अंतिम चरण में जोड़ा जायेगा. कहा कि मैंने अपने घर-परिवार को त्याग कर आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. इसके लिए 51 दिनों के प्रवास का संकल्प लिया और लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा हूं. बेरमो सबसे पुराना अनुमंडल है और जिला बनने की सभी अर्हता पूरा करता है. लेकिन सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज तक बेरमो को जिला का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है. इधर, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के कदम से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार हूं. मेरी तथा मेरी पार्टी की ओर से हरसंभव मदद जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है