संवाददाता, बोकारो.
सदर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधा से आप खुश या नाखुश. अपना फीडबैग मरीज व उनके परिजन सरकार तक पहुंचा सकेंगे. इसे लेकर सदर अस्पताल में चार कियोस्क मशीन लगायी गयी है. एक क्लिक में मशीन सदर अस्पताल से जुड़ी सभी तरह की जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध करा देगी. सुविधाओं में रोस्टर के अनुसार ओपीडी में उपलब्ध चिकित्सक, दवा काउंटर पर उपलब्ध फार्मासिस्ट, स्वास्थ्यकर्मी, इनडोर व आउटडोर की सुविधा, ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता, विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब्धता सहित अन्य सूची शामिल है. फिलहाल सदर अस्पताल में चार कियोस्क मशीन लगायी गयी है. इसमें एक कियोस्क मशीन मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगे सहिया हेल्प डेस्क पास, दो कियोस्क मशीन ओपीडी के वेटिंग हॉल, एक प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर वेटिंग हॉल के समीप इंस्टॉल की गयी है. कियोस्क मशीन को इंटरनेट सुविधा व बिजली सुविधा से जोड़ दिया गया है. इसे अस्पताल आने-जाने वाला कोई भी व्यक्ति हैंडल कर सकता है. परेशानी होने पर सहिया हेल्प डेस्क से मदद ले सकता है. सदर अस्पताल की योजना सफल रहती है, तो सभी सरकारी अस्पतालों में कियोस्क मशीन लगायी जायेगी.
बोले अधिकारी :
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में चार कियोस्क मशीन इंस्टॉल की गयी है. पिछले दो दिनों में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने मशीन के बारे में पूछा है. सभी को मशीन चला कर जानकारी दी गयी है. अस्पताल आनेवालों के लिए मशीन लाभकारी होगी. वहीं सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि मशीन मरीजों व परिजनों के फीडबैक से अस्पताल की स्थिति की जानकारी देगी. आम लोग कभी भी इस पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शिकायत की जानकारी मिलते ही दूर की जायेगी. अन्य अस्पतालों में भी कियोस्क मशीन लगायी जायेगी. –डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है