11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमजनों की जागरूकता से ही साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश : जोनल आइजी

सेक्टर 4 जी में खुला बोकारो जिला का पहला साइबर थाना, हर थाने में दर्ज होंगे साइबर मामले, जरूरत अनुसार जांच करेगा साइबर थाना, मुख्यालय डीएसपी की निगरानी में काम करेंगे इंस्पेक्टर व टेक्निकल स्टाफ

बोकारो. सेक्टर 4जी में मंगलवार से साइबर थाना शुरू हुआ. उद्घाटन जोनल आइजी डॉ माइकल राज एस, डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा व एसपी पूज्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. आइजी डॉ माइकल ने कहा कि साइबर क्राइम पर कंट्रोल करना बहुत बड़ी समस्या नहीं है. इसके लिए जनमानस को भी जागरूक होने की जरूरत है. जागरूकता से साइबर क्राइम पर 90 प्रतिशत कंट्रोल संभव है. साइबर फ्रॉड द्वारा तरह-तरह के लालच मोबाइल पर कॉल कर दिए जाते हैं. साइबर क्राइम में इंवॉल्व फ्रॉड द्वारा लोगों को कम समय में रुपये दुगुना करना, कम ब्याज पर लोन देना, बैंक अकाउंट बंद होने की बात कह कर अचानक ओटीपी की मांग करना, एटीएम ब्लॉक हो जाने का झांसा देकर एटीएम से जुड़ी डिटेल्स मांगी जाती है. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को क्राइम में इंवॉल्व होने की जानकारी देकर डराया- धमकाया भी जाता है. हम जागरूक कर लोगों को इन सभी अनचाहे कॉल से सावधान कर सकते हैं, ताकि आमजन साइबर फ्रॉड के झांसे में नहीं आये. आइजी डॉ माइकल ने कहा कि साइबर थाना का मतलब यह नहीं है कि हर मामले को दर्ज करने के लिए जिले के दूरदराज में रहने वाले लोग बोकारो पहुंचकर साइबर थाना में ही मामला दर्ज कराये. वह पहले की तरह किसी भी थाना में साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज कर सकते हैं. दर्ज मामले पर समीक्षा की जायेगी. इसके बाद साइबर थाना मामले की जांच शुरू करेगा. साइबर थाना मुख्यालय डीएसपी के अधीन काम करेगा. मुख्यालय डीएसपी के अंदर इंस्पेक्टर और टेक्निकल सेल से जुड़े सदस्य शामिल होंगे, जो साइबर अपराध से जुड़े मामले की तहकीकात करेंगे.

डिजिटल क्राइम को रोकने में मददगार साबित होगा थाना : डीआइजी

डीआइजी श्री झा ने कहा कि साइबर थाना डिजिटल क्राइम को रोकने में मददगार साबित होगी. साइबर थाना में काम करने वाले इंस्पेक्टर से लेकर सभी टेक्निकल स्टाफ साइबर अपराध जांच में दक्ष होंगे. थाना जब काम करने लगेगा, तो आम लोगों को साइबर से जुड़े मामले दर्ज करने में सुविधा होगी. साथ ही साथ डिजिटल क्राइम में इंवॉल्व अपराधी भी पकड़े जाएंगे. एसपी श्री प्रकाश ने कहा कि क्राइम का तरीका बदला है, तो इन्वेस्टिगेशन का भी तरीका बदला है. हम साइबर क्रिमिनल को पकड़ने में सक्षम है. लगातार कई मामलों का उद्भेदन भी किया गया है. क्षेत्र में सक्रिय साइबर फ्रॉड बोकारो पुलिस की रडार पर है.

ये थे माैजूद :

मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार महली, मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सेक्टर 4 इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, सेक्टर 6 इंस्पेक्टर डी किस्कू, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार सहित चास-बोकारो के सभी थाना के थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें