1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लाकर रहेंगे : चंपाई

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लाकर रहेंगे : चंपाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:15 PM

बेरमो-फुसरो नगर. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज नहीं तो कल 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लाकर रहेंगे. साथ ही सरना धर्म कोड व आरक्षण में वृद्धि लागू कर के रहेंगे. वह शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में सूबे के पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा का आयोजन स्व. महतो के समाधिस्थल के समीप किया गया था. श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री समेत मंत्री बसंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो समेत अन्य लोग शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जगरनाथ महतो झारखंड के हित के बारे में सोचते रहते थे. कभी भी अपने सुख पर ध्यान नहीं दिया.उनके रुमाल से लेकर गाड़ी तक में झारखंडियत झलकती थी. अक्सर शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने, पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान करने की चिंता थी. एक कर्मठ व नेतृत्व करने वाले पर कोरोना का प्रहार हुआ. उन्होंने कहा कि जिसे झारखंड व यहां की मिट्टी से दर्द है, वह कभी भाजपा को वोट नहीं दे. भाजपा को यहां की जनता नहीं, बल्कि खनिज-संपदा प्यारी है. इस लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र, संविधान व झारखंड को बचाना है, नहीं तो ये लोग एक दिन सबको नष्ट कर देंगे. अगर झारखंड को संवारना है व शहीदों के सपनों को साकार करना है तो बहरूपिया पार्टी को जगह नहीं देना है. उसके साथ जो रहेगा, उसे भी खड़ा होने की जगह नहीं देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी ने झारखंड आंदोलन की बुनियाद से पैदा हुए टुंडी विधायक मथुरा महतो को गिरिडीह लोकसभा से टिकट दिया है. आजसू गठबंधन ने रघुवर दास की सरकार में 1985 की स्थानीय नीति पर लड्डू बांटा था. हमारी सरकार ने गांव के गरीब परिवारों तक योजनाएं पहुंचायी. भाजपा ने जनता को ठगा. हम योजनाओं को लाकर शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासियों और मूलवासियों की सोच के साथ काम कर रहे थे. गरीबों को रोटी-कपड़ा व मकान देने का काम किया. जबकि केंद्र सरकार ने यहां के आठ लाख गरीबों को पीएम आवास से वंचित कर दिया. हमलोगों की सरकार ने अपने दम पर तीन कमरों का अबुआ आवास देना शुरू किया. राज्य की पूर्व की भाजपा सरकार ने पांच हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों को बंंद कर दिया था. हमलोगों ने विद्यालयों को चालू कराया. गुरुजी क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं. उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को विदेश भेजा. किसानों के लिए हमारी सरकार सिंचाई की सुविधा प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना चल रही है. इससे पेंशनर व वृद्ध फ्री में यात्रा कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने वन अधिकार अधिनियम में संशोधन कर दिया है, ताकि जंगलों को पूंजीपतियों को लीज पर दे सके. झारखंड के इतिहास को मिटाने की सोच है. झारखंड झुकेगा नहीं, झारखंडी झुकेगा नहीं : कल्पना कल्पना सोरेन ने कहा कि विरोधी लाख कोशिश कर ले, झारखंड झुकेगा नहीं, झारखंडी झुकेगा नहीं. स्व जगरनाथ महतो ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति व आरक्षण में वृद्धि का वादा दिया था. इसे हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा से पारित करा दिया था. जगरनाथ महतो की सोच नहीं मरी है. आपकी और हमारी पहचान की बात है. इस परिवार का संघर्ष महत्वपूर्ण है. अपने लोगों के लिए हमेशा मुखर होकर आवाज उठाते रहे.

Next Article

Exit mobile version