चास. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने इस बार लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली है. सभी ने अन्य शिक्षक, विद्यार्थियों व लोगो को जागरूक कर मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. सोमवार को प्रभात खबर की ओर से स्कूल परिसर में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. इसमें सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. कहा कि मतदाताओं को जागरूक करेंगे और शत-प्रतिशत मतदान कर चुनाव को उत्सव की तरह मनाएंगे. सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें. मतदान से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. सभी ने चुनाव के दिन अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करने का निर्णय लिया. अच्छी सरकार बनाने में सभी को योगदान देना चाहिए. स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें शिक्षक सुभाष चंद्र महथा, कमल कुमार, तरुण कुमार सरकार, रोशन कुमार, अख्तियार सिंह, सुशांत, विनय कुमार, संतोष कुमार अग्रवाल, मिथलेश महथा, कंचन कुमारी, निशा , अनीशा , श्रुति, मीना सरकार, प्रशांत कुमार, राजविंदर कौर, गुरुचरण सिंह, हरप्रीत कौर, कमलजीत कौर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है