मतदान कर अच्छी सरकार बनाने में देंगे योगदान
ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल जोधाडीह मोड़ चास परिसर में प्रभात खबर का वोट करें, देश गढ़ें अभियान में शिक्षक और कर्मियों ने ली शपथ
चास. ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल जोधाडीह मोड़ चास के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली है. साथ ही सभी ने दूसरे शिक्षक, विद्यार्थी व अन्य लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. शनिवार को प्रभात खबर की ओर से स्कूल परिसर में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. इसमें सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. सभी ने चुनाव के दिन अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करने का निर्णय लिया. कहा कि मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक मतदान कर देश में अच्छी सरकार बनाने में अपना योगदान देने का कार्य करें. देश का नागरिक होने के नाते चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है. स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुंवर ने कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को मतदान की शपथ दिलायी. इसमें शिक्षक माला साह, शोभा सिंह, सुजाता सिंह, आरती सिंह, लक्ष्मी कुमारी, चंचल कुमारी, दीपाली कुमारी, काजल मिश्रा, चंदन वर्मा, प्रीति प्रजापति, मंजू कुमारी, तारा कुमारी, रेमका भगत, अन्नपूर्णा देवी, गौतम कर्मकार, सचिन सिंह, समीर महादानी, रीमा देवी, सुमित पाठक, राखोहरी झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है