Loading election data...

शांति भंग करने वाले व असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

चंदनकियारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 11:10 PM

चंदनकियारी. ईद और रामनवमी को लेकर चंदनकियारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ चंदनकियारी राजीव कुमार सिंह ने की. कहा कि त्योहार चुनाव आयोग के गाइडलाइन के आधार पर मनाया जाएगा. आस्था और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाए. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. शांति भंग करने वाले और असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखी जा रही है. आदर्श आचार संहिता का पालन करना भी जरूरी है. इसके अलावा तय रूट से ही जुलूस निकाले. जुलूस में आपत्तिजनक गाने बजाने पर भी पूरी तरीके से प्रतिबंध है. किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो इसका ख्याल हर धर्म के लोग रखेंगे. मौके पर सीओ रवि कुमार आनंद, चंदनकियारी थाना प्रभारी सराज कुमार, एसआइ देवीलाल बराइक, दिनेश कुमार, धीरेन कुमार, पप्पू कुमार मेहता, हड्डी कुजूर, ब्रजमोहन महतो इसके अलावा समिति सदस्य बिनोद गोराई, बिरंची महथा, खलील अंसारी, हरेंद्र महथा, दिनेश महथा, मिनाज अंसारी, अजित धर, खगेंद्र महथा, बाहा मनी, शिबू राय, बिमल पाल, हाजी फरीद, उस्मान अंसारी, राजीव रंजन झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version