बोकारो. एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा : रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये. किसी तरह की अशोभनीय गतिविधि व दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजायें. लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता का पूरी तरह पालन करें. आमलोगों का ध्यान रखें. सिटी डीएसपी श्री रंजन ने कहा : पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर लगातार निगरानी करें. निबंधित अखाड़ा द्वारा रामनवमी के अवसर पर किये जा रहे क्रियाकलाप पर नजर रखें. किसी भी हाल में अशांति नहीं फैले. इसे लेकर सजग रहें. श्री गुप्ता व श्री रंजन ने शहरवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण किया. मार्च में बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर चार थाना के इंस्पेक्टर आरके राणा, बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, माराफारी थाना के इंस्पेक्टर मो आजाद सहित कई थाना के थाना प्रभारी व जवान शामिल थे.
किसी भी हाल में असमाजिक तत्व को बरदाश्त नहीं करेंगे : एसडीओ
शहर में निकला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement