Bokaro News : मजदूरों की आवाज बने रहेंगे : राजेश

Bokaro News : राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कार्यसमिति की बैठक सह वनभोज

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:09 AM

Bokaro News : एचएमएस से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बेरमो स्थित प्रधान कार्यालय में बुधवार को कार्यसमिति की बैठक हुई. कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने आरकेएमयू का झंडात्तोलन कर की. संस्थापक व पूर्व सांसद स्व. रामदास सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित लोगों ने किया. साथ ही संगठन के पुराने व दिवंगत हुए लोगों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस आरकेएमयू का गठन श्रमिकों की आवाज बुलंद करने, उनके अधिकार की रक्षा और प्रावधान के अनुसार मिले सुविधा को उपलब्ध कराने से हुई है. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को मजदूरों की आवाज बने रहने की नसीहत दी. श्री सिंह ने संगठन में शामिल होने वाले सभी लोग को फूल माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. संचालन बीएंडके सचिव गजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. सीसीएल के सचिव ललन सिंह, रजहरा के केएन पांडेय, ढोरी सचिव अविनाश सिंह, कथारा सचिव विजय कुमार सिंह ने संगठन की ओर से होने वाले कार्यक्रम, क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों की रूप रेखा और नीतियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी. कार्यक्रम को सुनील कुमार सिंह, आकाश लाल सिंह, महारुद्र सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, बिनोद सिंह, जन्मेजय सिंह, बैरिस्टर सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, भीम प्रसाद मेहता, मनिंदर सिंह, प्रदीप प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर सुशील कुमार सिंह, गणेश राम, मो मिनाजुल, विनय राम, मो नूर आलम, खगेश्वर रजक, सुधीर कुमार सिंह, शक्ति सिंह, नागवंत प्रसाद, लाल बहादुर सिंह, विकास सिंह, रमेश स्वर्णकार, महेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिन्हा, अभिजीत बाउरी, अनिल मोदी, मोहन शर्मा, रवींद्र साहनी, उमाशंकर कुमार, पंकज मंडल आदि मौजूद थे.

इन्होंने ली यूनियन की सदस्यता:

जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, अंगद सिंह, रवि साहनी, अभिषेक शर्मा, शंकर कुमार, चंदन गिरि, सत्येंद्र चौहान, युगेश चौहान, गुप्तेश्वर चौहान, कोलेश्वर ठाकुर, दीपक चौहान, हेमंत मडल, सिकंदर चौहान, किशोर कुमार, संतोष दिगार, दौलत हजाम, निरपत साव, सुगुण बाउरी, पिंटू मंडल, संजय मुंडा, इंद्रदेव मंडल, मो जाफ़र, मो असफाक आदि ने यूनियन की सदस्यता ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version