प्रतिनिधि, बोकारो.
भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी बोकारो शाखा का दूसरा द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को सेक्टर-02 प्रधान डाकघर में हुआ. अध्यक्षता परिमंडलीय सचिव प्रभात रंजन ने की. अधिवेशन में पर्यवेक्षक सह डाक निरीक्षक अमित कुमार की देखरेख में सर्वसम्मति से नयी कमेटी गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक सिंह, पीके विश्वकर्मा, एसएन प्रसाद, सचिव अमर कुमार मिश्रा, सह सचिव विशाल शर्मा, संजीव शर्मा, पीसी बनर्जी, गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, आयोजन सचिव अर्जुन कुमार आशुतोष, देवेंद्र कुमार, राम नारायण दिवाकर, ऑडिटर एचएन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सिंद्धु, श्रेया प्रसाद, आकाश, रवि विश्वकर्मा, लिपिका, नीलम सिंह, अभिजीत, अर्पिता मंडल, दिनेश महथा को चुना गया. नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि सदैव कर्मनिष्ठ होकर विभाग हित, देश हित व कर्मचारी हित के लिए हर संभव काम करेंगे. मौके पर परिमंडलीय अध्यक्ष अशोक राय, विजय कुमार, केके उपाध्याय, राजेंद्र आदि डाक कर्मचारी मौजूद थे.समस्या के निदान के लिए कार्रवाई की मांग :
अधिवेशन के माध्यम से विभिन्न प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करते हुए उनके निदान के लिए परिमंडलीय व केंद्रीय शाखा से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गयी. इसमें वैसे उप डाकघर में जहां शौचालय नहीं है, वहां शौचालय की व्यवस्था करना, डाकघर को ऐसे स्थान पर परिवर्तित करना जहां प्राथमिक सुविधा उपलब्ध हो, सभी डाकघरों के लिए एफएससी की राशि में समुचित वृद्धि किया जाये, सभी उप डाकघर और बोकारो प्रधान डाकघर में फर्निचर, जेनेरेटर व कंप्यूटर की समुचित व्यवस्था की जाये, प्रधान डाकघर बोकारो, उप डाकघर सेक्टर-09, सेक्टर-06 के जर्जर भवन व सेक्टर-05 जर्जर डाक आवास की मरम्मत कराये जाने की मांग शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है