बोकारो : एसबीआई की चंदनकियारी शाखा से 1.81 लाख रुपये लेकर महिला फरार, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

बोकारो स्थित चंदनकियारी स्थित एसबीआई की शाखा से करीब दो लाख रुपये लेकर महिला फरार हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में युवक के बैग से पैसे निकालते दिखी एक महिला. जानाकरी मिलते ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 12:34 AM

Jharkhand Crime News: बोकारो स्थित चंदनकियारी के एसबीआई की शाखा में पिता का पैसा जमा करने आये एक युवक के बैग से एक महिला 1.81 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गयी. घटना शुक्रवार की है. बैंक के सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है. फुटेज में महिला बैग से पैसे निकाल कर फरार होती दिख रही है. महिला के साथ एक अन्य महिला के भी होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने बैंक के अलावे थाना और सड़कों के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है.

क्या है मामला

पीड़ित युवक बड़ाजोर पंचायत के मानटांड़ निवासी दुलाल गोप का पुत्र रविशंकर गोप है. वह अपने बैग में 1.81 लाख रुपये लेकर चंदनकियारी शाखा पहुंचा था. बैंक के अंदर ग्राहकों के लिए लगी कुर्सी पर बैठकर रविशंकर ने पैसे गिने. इसके बाद जमा करने का फॉर्म भरा. फाॅर्म भरने के दौरान कुछ त्रुटि हुई, तो वह बैग सीट पर ही छोड़कर दूसरा फाॅर्म लेने चला गया. इसी दौरान युवक के पीछे बैठी एक महिला ने बैग की जिप खोलकर सारा पैसा निकाल लिया और फरार हो गयी. जब युवक फाॅर्म भरने के बाद पैसे जमा करने काउंटर पर पहुंचा, तो बैग में पैसे गायब मिले. उसने तत्काल शाखा प्रबंधक को घटना की सूचना दी.

सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित युवक का आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने घटना का त्वरित संज्ञान नहीं लिया. एक घंटे तक खड़े रहने के बाद प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. मामले की जानकारी बैंक ने ही पुलिस को दी. पुलिस ने बैंक के अलावा चंदनकियारी की विभिन्न सड़कों पर स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. थाना क्षेत्र के ओपी को घटना की जानकारी दी गयी.

Also Read: झारखंड के 2 जिले के इस गांव में कभी नहीं बजती शहनाई, जानें कारण

रुपये निकाल कर महिलाएं सुभाष चौक की ओर गयी

पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं बैंक से निकल कर चंदनकियारी के सुभाष चौक पर गयीं. फुटेज की छानबीन में सुभाष चौक पर बैग से पैसा निकाल रही महिला सूट और उसके साथ की महिला साड़ी में नजर आ रही है. घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version