Bokaro News :महिला और नाबालिग बेटी को जूते की माला पहना कर घुमाया

Bokaro News : बच्चा चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहना कर कॉलोनी में घुमाया. घटना गोमिया थाना क्षेत्र की स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में रविवार की शाम को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:41 PM

गोमिया. बच्चा चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहना कर कॉलोनी में घुमाया. घटना गोमिया थाना क्षेत्र की स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में रविवार की शाम को हुई. घटना से आहत महिला और उसकी बेटी ने अपना घर छोड़ दिया. सोमवार को गोमिया थाना पहुंचीं और आठ नामजद समेत 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला ने आवेदन में कहा कि आरोपियों ने झूठा आरोप लगाकर उसके और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार किया. कॉलोनी के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. नामजद आरोपियों में शंकर उर्फ चरका रविदास, विजय रविदास, राजकुमार रविदास, लालू रविदास, नुनुचंद रविदास, राजेश रविदास, चरकी देवी, ललकी देवी शामिल हैं.

सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान, थाना प्रभारी को भेजा पत्र

बोकारो. घटना पर सीडब्लूसी ने संज्ञान लिया है और सोमवार को गोमिया थाना प्रभारी को पत्र भेजा है. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी, सदस्य प्रगति शंकर, प्रीति व रेणू के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कहा गया है कि 12 वर्षीया लड़की के मुंह पर कालिख पोत व गले में चप्पल पहना कर उसे गांव में घुमाया गया. घटना निंदनीय है. थाना स्तर से क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी दें. साथ ही बालिका को दो दिन में बाल कल्याण समिति बोकारो के समक्ष प्रस्तुत करें. घटना की सूचना एसपी बोकारो, एसजेपीओ, डीसीपीओ को भी पत्र के माध्यम से दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version