बोकारो में महिला ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल

झारखंड के बोकारो जिले में एक महिला ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. मृतका की बेटी मेघा ने किशोर कुमार नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 20, 2025 5:30 PM

बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में सोमवार को 35 वर्षीया महिला गुड़िया देवी ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने तुपकाडीह के एक युवक पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. किशोर कुमार को आरापी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घर में अकेली थी मृतका


घटना के वक्त मृतका घर में अकेली थी. पति नागेन नायक रांची में काम करता है. बेटी मेघा कुमारी कुर्मीडीह की एक दुकान में काम करती है. बेटा सागर ननिहाल में रहता है. घटना की सूचना पर मृतका के पति और पुत्र कुर्मीडीह पहुंचे. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने बताया कि किशोर कुमार नाम के युवक ने फोन कर उसे बताया कि घर जाकर देखो, तुम्हारी मां क्या कर रही है? मेघा भागती हुई घर पहुंची. बाउंड्री का दरवाजा अंदर से बंद था. दीवार फांद कर अंदर गयी. कमरे का दरवाजा खुला था. उसकी मां फंदे से झूल रही थी. आसपास के लोगों की मदद से शव को उतारा गया.

प्लांट में किशोर के साथ काम करती थी मृतका-मेघा


मृतका की पुत्री मेघा ने बताया कि उसकी मां प्लांट में आरोपी किशोर कुमार के साथ काम करती थी. दोनों के बीच दोस्ती थी. उसका घर पर आना-जाना था. किशोर कुमार की सूचना पर वह घर पहुंची, तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. चौखट देखने पर तोड़ा जैसा लग रहा था. उसकी मां की हाइट और कमरे की हाइट से थोड़ी ही कम थी. पैर के नीचे करीब एक डेढ़ फीट का टेबल था. मां का शरीर टेबल और फंदे के बीच लटका पड़ा था.

मृतका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध-पुलिस


बालीडीह पुलिस के अनुसार मृतका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था. महिला दो दिन पूर्व पारसनाथ पहाड़ किसी के साथ घूमने गयी थी. इस बात पर आरोपी को ऐतराज था. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. एक दिन पहले आरोपी युवक को देखने लड़की वाले आए थे. जब मृतका को पता चला कि वह किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने वाला है, तो इस बात पर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था.

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला-नवीन कुमार सिंह


बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला लग रहा है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: CBI Trap: BCCL का क्लर्क प्रणय सरकार 14 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, CBI ने धनबाद के कोयला भवन से दबोचा

Next Article

Exit mobile version