वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, युवक की हालत गंभीर
सियालजोरी थाना क्षेत्र के चास- तलगड़िया मुख्य पथ पर हुई घटना, चिड़काधाम से जलार्पण कर अपने गांव लौट रहे थे दादी-पोता
तलगड़िया. सियालजोरी थाना क्षेत्र के चास- तलगड़िया मुख्य पथ पर पत्थर खदान दास टोला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व महिला की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के टुघरी गांव का राकेश महथा (26 वर्ष) व उसकी दादी सुलोचना देवी (66 वर्ष) दामोदर नदी सिहंडीह घाट से जल उठा कर बाइक से रविवार की रात को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का गये थे. जलार्पण कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सोमवार की सुबह पांच बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुचीं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बोकारो सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया व गभीर गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया. जहां आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है. टुघरी गांव घटना स्थल से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर ही है. घटना के बाद वाहन फरार हो गया. पुलिस बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि राकेश के पिता रावण महथा की मौत एक वर्ष पहले ही हुई थी.ऑटो पलटने से चार लोग जख्मी
बोकारो.
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ से चास जाने वाली मुख्य सड़क पर सोमवार को सेक्टर 2सी मोड़ के समीप एक ऑटो पलट गया. इसमें सवार चार लोग जख्मी हो गये. सवार लोगों के अनुसार बाइक सवार की लापरवाही से घटना घटी. ऑटो नयामोड़ से चास की तरफ जा रहा था. ठीक उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने आगे से ओवरटेक किया. इस वजह बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो के तरफ बढ़ने लगा. ऑटो चालक ने बचाने का प्रयास किया. इस क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है