मारपीट में महिला की मौत, हत्या की प्राथमिकी दर्ज
चास थाना क्षेत्र की घटना, 22 मई को हुई थी मारपीट
बोकारो. चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी वीरेंद्र चौधरी ने चास थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में वहीं के रहने वाले ललन यादव, राजू यादव, सूरज यादव, चंदन यादव को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि रास्ता विवाद को लेकर सभी आरोपी 22 मई को घर आकर मां कबूतरी देवी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इसी दौरान पत्नी पहुंची और किसी तरह को मां को छुड़ाया. बावजूद आरोपियों ने मां को धक्का दे दिया. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोग जुटे और उनके सहयोग से मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. 25 मई को इलाज के दौरान मां की मृत्यु हो गयी. साथ ही उन्होंने 1500 रुपये छिनतई का भी आरोप लगाया है. मामले को लेकर चास पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
मंडल कारा का पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा ने किया निरीक्षण
बोकारो. नालसा के गाइडलाइन व झालसा रांची के निर्देश पर पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को मंडल कारा चास का निरीक्षण किया. विभिन्न वार्डों में बंद कैदियों से मिलकर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनुज कुमार व व्यवहार न्यायालय बोकारो के प्रभारी न्यायाधीश अभिनंदन पांडे उपस्थित थे. ये जानकारी डालसा सचिव अनुज कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है