संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालापत्थर पंचायत के सियालगजरा गांव की घटना, मायके वाले ने दर्ज करायी प्राथमिकी, दामाद गिरफ्तार, मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान
चास. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालापत्थर पंचायत के सियालगजरा गांव निवासी खजामुद्दीन अंसारी उर्फ सलमान की पत्नी सहरून बीबी (30 वर्ष) की शुक्रवार को सुबह संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन सियालगजरा गांव पहुंचे व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. मृतका के पिता गोपालपुर गांव निवासी जगत अंसारी ने चास मु थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. जगत अंसारी ने आवेदन देकर दामाद, ससुर व अन्य घरवालों को आरोपी बनाया है व गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि मेरी बेटी के ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बेटी के गर्दन, पीठ, चेहरा, पैर और हथेली में चोट के निशान है. बेटी के चार छोटे छोटे बच्चे है. बच्चों ने भी कहा कि मां के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं पुलिस ने पति खजामुद्दीन अंसारी उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. चास मु प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने कहा कि मृतका के पति की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की छानबीन की जा रही है, जो भी दोषी है, कानून उसे सजा देगा.
…और आपस में भिड़ गये मायके व ससुराल वाले
सहरून बीबी के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता सहित अन्य परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे और सभी ससुराल वालों की गिरफ्तारी मांग करने लगे. इसके बाद परिजन पुलिस के साथ सियालगजरा पहुंचे और आपस में कहासुनी करते हुए ससुराल वालों से उलझ गये. पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला को शांत कराया. वहीं खजामुद्दीन अंसारी के भाई ताहिर अंसारी ने अपनी पत्नी मुस्तरी परवीन के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. कहा कि मृतका के मायके वालों ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट की जबकि इस मामले से हमलोगों को लेना-देना नही है. मेरी पति गर्भवती है और मारपीट के कारण उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है