24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : फंदे से लटकी मिली महिला, आरोपी गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में सोमवार को 35 वर्षीय महिला गुड़िया देवी ने आवास में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने तुपकाडीह के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.

बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में सोमवार को 35 वर्षीय महिला गुड़िया देवी ने आवास में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर बालीडीह पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने तुपकाडीह के एक युवक पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी किशोर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है. जांच हो रही है.

घर में अकेली थी महिल

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतका घर में अकेली थी. पति नागेन नायक रांची में काम करता है. बेटी मेघा कुमारी कुर्मीडीह के एक दुकान में काम करती है. बेटा सागर ननिहाल में रहता है. घटना की सूचना पर मृतका के पति व बेटा कुर्मीडीह पहुंचे. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने बताया कि किशोर कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि घर जाकर देखो, तुम्हारी मां क्या कर रही है. मेघा भागती हुई घर पहुंची. बाउंड्री का दरवाजा अंदर से बंद था. दीवार फांद कर अंदर गयी. कमरे का दरवाजा खुला था. मां फंदे से झूल रही थी. आसपास के लोगों के सहयोग से शव को उतारा. मेघा ने बताया कि उसकी मां प्लांट में किशोर कुमार के साथ काम करती थी. दोनों के बीच दोस्ती थी. उसका घर आना-जाना था. किशोर कुमार के सूचना पर घर पहुंची, तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. चौखट देखने पर तोड़ा जैसा लग रहा था. मेरी मां की हाइट व कमरे की हाइट से थोड़ी ही कम थी. पैर के नीचे करीब एक डेढ़ फुट का टेबल था. मां का शरीर टेबल व फंदे के बीच लटका पड़ा था. बालीडीह पुलिस के अनुसार महिला मृतक महिला व आरोपी के बीच प्रेम संबंध था. महिला दो दिन पूर्व पारसनाथ पहाड़ किसी के साथ घूमने गयी थी. इस बात पर आरोपी को ऐतराज था. इस बिंदु पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. साथ ही एक दिन पहले आरोपी युवक को देखने लड़की वाले आये थे. जब मृतक को पता चला कि वह किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने वाला है, तो इस बात पर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. कोटमामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला लग रहा है. आगे जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. – नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, बालीडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें