बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के चौफांद बस्ती में बुधवार की शाम जसू कुमारी (22 वर्ष) नामक महिला का शव पंखे से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हरला थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार तीन साल पहले बासु साव से जसू की शादी हुई थी. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि जसू को ससुराल में प्रताड़ित कर हत्या कर दी गयी. केवल इसलिए कि ससुराल वालों की मांग के अनुरूप दहेज नहीं दे पा रहे थे. हत्या करने के बाद ससुराल वाले आत्महत्या की बात कहकर अस्पताल से भाग गये. कई बार उसका गर्भ भी गिरवा दिया गया था. परिजनों ने हत्यारोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि जसू ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. विवाहिता की मौत हत्या और आत्महत्या के बीच जूझ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने कहा है कि मामले में जो भी आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी अस्पताल पहुंचे. घटनाक्रम की जानकारी ली और जल्द ही न्याय का भरोसा दिलाया.
BREAKING NEWS
फंदे से लटकी मिली महिला, हत्या का आरोप
हरला थाना क्षेत्र के चौफांद बस्ती का का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement