बोकारो: मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चास में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. सभी स्वस्थ हैं. मुस्कान अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने का यह छठा मामला है. महिला प्रियंका धनबाद जिले के झरिया थाना के मानबाद की रहनेवाली है. महिला के पिता विवेक साव ने कहा कि घर में खुशी का माहौल है.
ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म
अस्पताल के पीआरओ फाल्गुनी भट्टाचार्य व प्रबंधक रचना सिंह ने बताया कि 10 मार्च को प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजन आनन-फानन में धनबाद से चास मुस्कान अस्पताल पहुंचे. आयुष्मान योजना के तहत एडमिट किया गया. काफी कोशिश के बाद सामान्य प्रसव नहीं कराया जा सका. 14 मार्च को ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म हुआ. दो बालिका व एक बालक का जन्म हुआ है.
घर में खुशी का माहौल
महिला के पिता विवेक साव ने कहा कि घर में खुशी का माहौल है. डॉ उषा सिंह ने कहा कि पहली लड़की 2.1 किग्रा, दूसरी लड़की 1.8 किग्रा व लड़का 1.5 किग्रा का है. ऑपरेशन करनेवाली टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एससी मुंशी व डॉ रवींद्र कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
Also Read: प्रभात खबर झारखंड का नंबर वन अखबार, बिकती हैं सबसे ज्यादा कॉपियां, सबसे तेज गति से बढ़ रहा बिहार में