अस्पताल ने नहीं लिया भर्ती, बरामदे में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

डीवीसी एसटीएम अस्पताल में प्रसव के लिए खलचो गांव से आयी एक महिला ने मंगलवार की रात को अस्पताल के बरामदे में बच्चे को जन्म दिया. परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि महिला को भर्ती लेने से चिकित्सक ने इनकार कर दिया था.

By Shaurya Punj | March 5, 2020 1:28 AM

चंद्रपुरा : डीवीसी एसटीएम अस्पताल में प्रसव के लिए खलचो गांव से आयी एक महिला ने मंगलवार की रात को अस्पताल के बरामदे में बच्चे को जन्म दिया. परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि महिला को भर्ती लेने से चिकित्सक ने इनकार कर दिया था. इसके बाद बरामदे में ही प्रसव हो गया़ महिला की स्थिति बिगड़ती देख परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा किया तथा चिकित्सक डॉ जीसी गोराईं को खरी-खोटी सुनायी.

महिला के पति दौलत महतो ने इसकी जानकारी मंत्री जगरनाथ महतो को दी. मंत्री ने अस्पताल के चिकित्सक व चंद्रपुरा थाना की पुलिस से फोन पर बात की. इसके बाद पुलिस व अस्पताल की डीसीएमओ डा़ॅ दीपिका राय और डा़ॅ एसके साहा पहुंचे व महिला को भर्ती किया गया. अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसे रात में ही बीजीएच रेफर कर दिया गया. बीजीएच में जच्चा-बच्चा की स्थिति ठीक है.

Next Article

Exit mobile version